WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते काफी शानदार रहा। ऑफ एयर होने के बाद भी फैंस को काफी मजा आया। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में नजर आए। लाइव शो में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के ऊपर अटैक किया था। ऑफ एयर होने के बाद सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रोमन रेंस को करारी हार का सामना करना पड़ा।WWE SmackDown ऑफ एयर होने के बाद द उसोज और रोमन रेंस को मिली हारSmackDown के मेन इवेंद में द उसोज का मुकाबला सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के साथ हुआ था। ये मैच काफी अच्छा रहा। मैच के अंत में रोमन रेंस ने आकर अचानक सैथ रॉलिंस को सुपरमैन पंच मार दिया। DQ के जरिए केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस को इस मैच में जीत मिल गई। शो खत्म होने के बाद केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के ऊपर द ब्लडलाइन ने अटैक किया। बिग ई ने आकर Raw सुपरस्टार्स की मदद की। इसके बाद बिग ई, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस और द उसोज के साथ हुआ। ये मैच काफी अच्छा रहा लेकिन रोमन रेंस और द उसोज को अंत में हार का सामना करना पड़ा।Austin Marr@AustinMarrMMASmackdown dark results was Bloodline attacked Rollins & KO, Big E made the save, challenged them to a 6 man tag match, Roman declined, KO said “Roman used to be big dog but now he’s a little bitch” they started fighting and match started. Big E, Seth and KO won. @davemeltzerWON8:41 AM · Jan 22, 20221Smackdown dark results was Bloodline attacked Rollins & KO, Big E made the save, challenged them to a 6 man tag match, Roman declined, KO said “Roman used to be big dog but now he’s a little bitch” they started fighting and match started. Big E, Seth and KO won. @davemeltzerWONWWE SmackDown की शुरूआत इस हफ्ते द उसोज और रोमन रेंस ने की। इसके बाद सैथ रॉलिंस भी नजर आए। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। रॉलिंस ने इसके बाद केविन ओवेंस के साथ मिलकर द उसोज को मैच के लिए चुनौती दी। सैथ रॉलिंस फिर बड़ी शर्त रखते हुए कहा कि अगर द उसोज की इस मैच में हार हो जाएगी तो फिर वो Royal Rumble 2022 में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रिंगकॉर्नर पर नहीं रहेंगे। रोमन रेंस ने इसके बाद शर्त रखी कि अगर इस टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस हार जाएंगे तो फिर Royal Rumble 2022 में होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रद्द हो जाएगा।मेन इवेंट में हुए मैच के अंत में आकर सैथ रॉलिंस को जबरदस्त सुपरमैन पंच रोमन रेंस ने मार दिया। DQ से रॉलिंस और ओवेंस विजेता बन गए। अब Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस के साथ द उसोज नजर नहीं आएंगे।Tennessee Revolver@TNRevolverRoman was Curb Stomped and Seth, Owens, and Big E pick up the win. #SmackDown8:42 AM · Jan 22, 2022244Roman was Curb Stomped and Seth, Owens, and Big E pick up the win. #SmackDown https://t.co/eMuE72hdRf