WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल है और उसके लिए रोमन रेंस का मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस का मुकाबला एक बार फिर किंग कॉर्बिन के खिलाफ होगा। आपका बता दें कि यह दोनों ही सुपरस्टार्स ट्रेडेशनल 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा भी होने वाले हैं।No more mind games. @WWERomanReigns will get his hands on King @BaronCorbinWWE one-on-one at #RoyalRumble! https://t.co/iotsMEU800— WWE (@WWE) January 11, 2020इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर रोमन रेंस ने जबरदस्त प्रोमो दिया और एलान किया कि यह साल उनका होगा। वो पहले रॉयल रंबल मैच को जीतेंगे और उसके बाद वो 5वीं बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगे। इसी बीच किंग कॉर्बिन भी रिंग में आ गए और उन्होंने रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें डरपोक कहते हुए कहा कि वो रेंस उनसे अकेले नहीं लड़ सकते।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 10 जनवरी, 2020रोमन रेंस ने इसके बाद कहा कि वो एक रात में दो बार कॉर्बिन को सबक सिखा सकते हैं और उन्होंने किंग कॉर्बिन को मैच के लिए चैलेंज किया। कॉर्बिन ने उसी वक्त रेंस के चैलेंज को स्वीकार कर लिया। कॉर्बिन ने भी ऐलान किया कि वो रंबल मैच का हिस्सा होंगे। रेंस ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि वो रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं।"I say this firmly: 2020 is MY YEAR. I'm gonna win the #RoyalRumble Match, and then I'm going to main event #WrestleMania for the FIFTH time!" - @WWERomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/xNFimDc6C3— WWE (@WWE) January 11, 2020कॉर्बिन और रेंस के बीच इससे पहले सिंगल्स मैच टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पीपीवी में हुआ था, जहां जिगलर और रिवाइवल की मदद से कॉर्बिन ने रेंस को शिकस्त दी थी।आपको बता दें कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में कॉर्बिन, जिगलर और रूड ने मिलकर रोमन रेंस की धुनाई की जिगलर ने उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर एल्बो ड्रॉप देकर स्मैकडाउन का अंत किया। अब अगले हफ्ते किस तरह इस मैच की स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाया जाता है, देखना दिलचस्प होगा।