WWE Elimination Chamber के लिए Roman Reigns के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा, नाम जानकर आपको होगी हैरानी

roman reigns possible elimination chamber opponent
Elimination Chamber 2023 में किससे होगा रोमन रेंस का सामना?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस समय फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बिल्ड-अप में उनका किन सुपरस्टार्स से मुकाबला हो सकता है।

अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ का सामना सैमी ज़ेन से होने वाला है। आपको बता दें कि WrestleMania 38 के बाद से ही ज़ेन और द ब्लडलाइन का एंगल हर बार फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है।

वहीं पिछले हफ्ते SmackDown में जॉन सीना और केविन ओवेंस के खिलाफ टैग टीम मैच का जिक्र करते हुए रेंस ने ज़ेन को धोखा देने के संकेत भी दिए थे। हालांकि ट्राइबल चीफ ने उसी शो में ज़ेन से माफी मांगी थी, लेकिन ट्राइबल चीफ ने कहा कि ओवेंस को हराकर उन्हें साबित करना होगा कि वो अब भी द ब्लडलाइन के प्रति वफादार हैं।

Told Roman vs Sami is 100% locked for EC Yet to be decided if for 1 belt or both.More towards the breakup should happen tonight.

रोमन और सैमी चाहे अभी एकसाथ दिखाई दे रहे हों, लेकिन Xero News की रिपोर्ट के अनुसार वो जल्द ही आमने-सामने आने वाले हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया कि Elimination Chamber 2023 में उनका मैच होना निश्चित है, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका मैच किसी एक टाइटल के लिए होगा या दोनों टाइटल्स के लिए।

SmackDown में Sami Zayn के प्रदर्शन से खुश हुए Roman Reigns

पिछले हफ्ते Roman Reigns ने सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस मैच बुक किया था, जिसने SmackDown के हालिया एपिसोड को हेडलाइन किया। दोनों सुपरस्टार्स ने धमाकेदार मैच लड़ा, जिसका परिणाम डिसक्वालिफिकेशन के जरिए आया क्योंकि मैच खत्म होने से पहले ही द ब्लडलाइन मेंबर्स ने ओवेंस पर अटैक कर दिया था।

मैच के बाद ज़ेन असमंजस में नज़र आए और कहा कि ट्राइबल चीफ ने उन्हें ओवेंस को हराने के लिए भेजा था। वहीं उसोज़ ने ज़ेन से कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और रोमन उनके प्रयासों से संतुष हैं। खैर अब सबकी नज़रें अगले हफ्ते SmackDown में होने वाले रोमन और केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट पर होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment