WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच शानदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। ये मैच लगभग छह मिनट तक चला था। इस मैच में रोमन रेंस ने आसानी से जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। WWE रिंग में पहली बार इन दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिला था।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर मौजूदा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
वैसे WrestleMania 36 में पहले गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मुकाबला तय किया गया था। कोविड महामारी के कारण रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। अब दो साल बाद Elimination Chamber 2022 में ये मुकाबला देखने को मिला।
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच अच्छा हुआ था। मैच का अंत विवादास्पद जरूर रहा था। गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को दो स्पीयर मारे थे। रोमन रेंस ने भी गोल्डबर्ग को सुपरमैन पंच दिया। रोमन ने अंत में गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग की हार हो गई। रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।
WrestlingNews.co ने अपनी मौजूदा रिपोर्ट में गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। गोल्डबर्ग का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ये अंतिम मैच था। रिपोर्ट के अनुसार वो अब फ्री एजेंट बन गए है। शायद अब WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट गोल्डबर्ग नहीं साइन करेंगे। रोमन रेंस को इस बात का क्रेडिट मिलना चाहिए कि उन्होंने गोल्डबर्ग को यहां से रिटायर किया। हाल ही में एक वीडियो के जरिए भी गोल्डबर्ग ने कहा था कि शायद रोमन रेंस के साथ उनका ये अंतिम मैच होगा। गोल्डबर्ग ने अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए थे।
WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। Elimination Chamber 2022 में ही ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीती। इस वजह से अब रोमन रेंस के साथ उनका टाइटल vs टाइटल मैच होगा। WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। फैंस को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी में अब काफी मजा आएगा। पॉल हेमन का रोल भी इस राइवलरी में काफी तगड़ा होगा।