Roman Reigns: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट, एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में रोमन रेंस (Roman Reigns) परफॉर्म नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें उससे अगले इवेंट, क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में लोगन पॉल के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा।आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ इस समय पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, जिसके मुताबिक वो केवल कुछ बड़े इवेंट्स में फाइट करते नजर आएंगे। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रेंस, Crown Jewel 2022 के अलावा Survivor Series 2022 को भी हेडलाइन करने वाले हैं।डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि रेंस, Survivor Series को हेडलाइन कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों से Survivor Series को Raw vs SmackDown के आधार पर बिल्ड किया जाता रहा है, लेकिन कुछ टाइटल्स के यूनिफाई होने के बाद इवेंट में इस बार कुछ अलग चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।"Survivor Series के लिए टिकट प्राइस 75 डॉलर रखा गया है, जिसका आयोजन टीडी गार्डन में होगा। इस समय प्लान है कि रोमन रेंस इवेंट को हेडलाइन करने वाले हैं।"Roman Reigns@WWERomanReignsA worldwide trip to the Top of the Mountain. And a beating for the entire world to see. THE main event. #GODMode twitter.com/WWE/status/157…WWE@WWEBREAKING NEWS: As announced by @TripleH, @LoganPaul will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Championship at #WWECrownJewel on Saturday, November 5.@peacock@WWENetwork102471451BREAKING NEWS: As announced by @TripleH, @LoganPaul will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Championship at #WWECrownJewel on Saturday, November 5.@peacock@WWENetwork https://t.co/jwKmeDeGauA worldwide trip to the Top of the Mountain. And a beating for the entire world to see. THE main event. #GODMode twitter.com/WWE/status/157…WWE Survivor Series में कौन हो सकता है रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी?Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल से होगा। केवल 2 मैचों का अनुभव होने के बाद भी पॉल को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच दिया जा रहा है। एक विकल्प ये है कि कंपनी Crown Jewel में उनकी फ्यूड को जारी रखते हुए Survivor Series में मैच बुक कर सकती है।मगर ऐसा होने की संभावनाएं कम हैं क्योंकि जल्द ही एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं।"पिछले हफ्ते एक हाउस शो में रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ। Wrestlingnews.co और अन्य कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्टाइल्स को जल्द ही ट्राइबल चीफ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।"Roman Reigns Aka bloodline ☝️ SZN@RayonGreenfiel4Roman Reigns vs AJ Styles at WWE Saturday night live event45361Roman Reigns vs AJ Styles at WWE Saturday night live event https://t.co/SeAhQifkwuरोमन रेंस का अगला अपीयरेंस 7 अक्टूबर के SmackDown एपिसोड में होगा, जहां उनके लोगन पॉल के साथ मैच को हाइप करने की आखिरी कोशिश की जाएगी। इसके अलावा वो 10 अक्टूबर को Raw प्रीमियर एपिसोड्स में अपीयरेंस देने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।