WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़कर बैकस्टेज जाने के बाद रोमन रेंस ने क्या किया ?

Enter caption

22 अक्टूबर 2018 का दिन रोमन रेंस के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बार रॉ में कुछ ऐसा हुआ, जो फैंस सपने में भी नहीं सोच सकते थे। रॉ की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने बताया कि वो पिछले 11 सालों से ल्यूकीमिया (leukemia) बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनकी बीमारी फिर से उभरकर सामने आ गई है। बीमारी की वजह से रोमन रेंस ने अपना टाइटल छोड़ दिया और वो अब यूनिवर्सल चैंपियन नहीं हैं। स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने सैथ और डीन के साथ हाथ आगे बढ़ाकर शील्ड का सिग्नेचर स्टाइल किया। इसके बाद रोमन रेंस अंदर चले गए।

WWE ने रोमन रेंस के अंदर जाने के बाद की फुटेज जारी की है। जिसमें दिख रहा है कि रोमन रेंस को सबसे पहले अंदर जाकर ट्रिपल एच ने काफी देर तक गले लगाया। शॉन माइकल्स ने भी रोमन रेंस को कुछ बातें कही और उन्हें सांत्वना दी। उसके बाद पॉल हेमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, नाया जैक्स, फिन बैलर के अलावा विमेंस रैसलरों से गले मिले। बैकस्टेज एरिया में रोमन रेंस टाइटल ओ नील के अलावा जेसन जॉर्डन से भी मिले।

रॉ का सैगमेंट खत्म होने के बाद सुपरस्टार्स से मिलकर रोमन रेंस एरीना से बाहर चले गए और अपने गाड़ी की तरफ जाने लगे।

youtube-cover

रोमन रेंस अक्सर टी-शर्ट और सोने की चेन पहनकर रहते हैं। रॉ की शुरुआत भी उन्होंने यही पहनकर की। शायद तब किसी को भी अंदाजा नहीं होगा कि रोमन रेंस क्या कहने वाले हैं।

प्रोमो के दौरान रोमन रेंस ने कहा, "WWE ने मुझे मौका दिया। फैंस के सामने मुझे लाए और मेरा सपना पूरा हुआ। ये मायने नहीं रखता कि फैंस ने चीयर किया या बू किया। ये अच्छा है कि मैं अब अपनी फैमिली और हैल्थ पर ध्यान दे पाऊंगा। ये रिटायरमेंट स्पीच नहीं है मैं दोबारा वापिस आऊंगा।"

youtube-cover

Quick Links