रोमन रेंस ने जबसे अपनी बीमारी ल्यूकीमिया के बारे में दर्शकों और फैंस को बताया है तभी से लगभग गायब से ही हो गए हैं। हालांकि बीच में रोमन रेंस जॉर्जिया टैग फुटबॉल टीम के मैच में दिखाई दिए थे। उसके बाद ये रेंस की कब दस्तक देंगे उसके कयास लगने लगे। हालांकि रोमन रेंस फरवरी महीने में फैंस के सामने आने वाले हैं।
हाल ही में रोमन रेंस दिखाई दिए हैं लेकिन वो किसी इवेंट में नहीं बल्कि एक फैन के साथ दिखाई दिये हैं। रोमन रेंस के साथ उनके एक फैन ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट की है और फोटो के साथ कैप्शन में '#पुलिस' लिखा है, तो इस कैप्शन से ये अंदाज लगाया जा सकता है कि ये फैन कोई पुलिस वाला हो सकता है।
रोमन रेंस ने अपने नए लुक में अपनी बियर्ड (दाढ़ी) काफी बढ़ा ली है जो कि एक बहुत आश्चर्य की बात है। हमने कभी रोमन रेंस को WWE में इतनी बड़ी बियर्ड के साथ नहीं देखा था।
रोमन रेंस के फैंस के लिए ये अच्छी बात हो सकती है कि वो फोटो में ऐसे नहीं लग रहे कि वे कैंसर से बहुत जूझ रहे हो। पहले ऐसे कयास भी थे कि रोमन रेंस को कैंसर की वजह से गंजा होना पड़ेगा लेकिन फोटो में रोमन रेंस के बाल भी साफ नजर आ रहे हैं और ये फोटो बता रही है कि रोमन रेंस का इलाज बेहतरीन तरीके से चल रहा है और वो जल्द ही रिकवरी कर ठीक हो सकते हैं और जल्द ही रिंग में दोबारा एक्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
हम यही उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्दी ठीक होकर रिंग में वापसी कर ले क्योंकि उनके जाने के बाद से रॉ के एपिसोड बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। हालांकि ये तय नहीं है कि रेंस की वापसी कब होगी।
Get WWE News in Hindi Here
Published 24 Dec 2018, 14:00 IST