WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) में 21 अक्टूबर को दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ होगा। अब रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्रॉक लैसनर के बाद रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) होंगे। ड्रू मैकइंटायर को अब ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। मैकइंटायर खुद इस बात को कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर देंगे रोमन रेंस को चुनौती?पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बने थे। रेड ब्रांड से अब उन्हें ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया है। पिछले साल रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच मैच हो चुका है। ये मैच बहुत शानदार था और रोमन रेंस ने इसमें जीत हासिल की थी। इसके बाद लगातार फैंस इन दोनों के बीच मैच की मांग कर रहे थे। शायद अब वो पल फैंस को देखने को मिलेगा। वैसे Crown Jewel में भी मैकइंटायर का बड़ा मैच होगा। बिग ई के साथ WWE चैंपियनशिप मैच में वो धमाल मचाएंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Roman Reigns vs. Drew McIntyre for the #WWE Universal Championship after #CrownJewel??YES, please!#WWEDraft #SmackDown6:24 AM · Oct 2, 2021194Roman Reigns vs. Drew McIntyre for the #WWE Universal Championship after #CrownJewel??YES, please!#WWEDraft #SmackDown https://t.co/LeoGePGlFyरेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर अपनी मुहर लगा दी है। मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्लू ब्रांड में सभी बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ रोमन रेंस का लगभग मुकाबला हो चुका है। मैकइंटायर को इस वजह से ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है क्योंकि वो रोमन रेंस से टक्कर ले सकते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दिसंबर से इन दोनों की राइवलरी की शुरूआत हो जाएगी। रोमन रेंस और मैकइंटायर की राइवलरी का इंतजार सभी फैंस कर रहे हैं। मैकइंटायर ने रेड ब्रांड में जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं पिछले एक साल से ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की बादशाहत जारी है। रोमन रेंस ने बड़े-बड़े दिग्गजों को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। अब मैकइंटायर के पास टॉप सुपरस्टार बनने का असली मौका होगा। ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किए जाने के बाद लगातार रोमन रेंस को मैकइंटायर धमकी दे रहे हैं। फैंस को अब इस राइवलरी का बेसब्री से इंतजार हैं।