Roman Reigns Next Step After Leaving WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हालिया इवेंट Survivor Series में अपने ग्रुप को नए ब्लडलाइन के खिलाफ WarGames मैच में जीत दिलाई थी। देखा जाए तो रोमन मौजूदा समय में पार्ट टाइमर बन चुके हैं और वो आने वाले सालों में कुछ नया करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को अलविदा कहने का फैसला कर सकते हैं। अब दिग्गज ने इस चीज को लेकर भविष्यवाणी की है कि WWE छोड़ने के बाद रेंस का अगला कदम क्या हो सकता है।
जोनाथन कोचमैन ने हाल ही में The Coach & Bro शो पर विंस रूसो के साथ इस चीज को लेकर चर्चा की कि WWE रोमन रेंस के साथ नया मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान दावा हुआ है कि नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के साथ ही रोमन WWE इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले रेसलर बन जाएंगे। हालांकि, विंस रूसो ने कहा कि रेंस को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद मूवी स्टार बनने की जरूरत है। विंस ने रोमन रेंस की क्षमता की जॉन सीना से तुलना की जो कि रेसलिंग में सफल करियर बनाने के बाद अब सफल एक्टर बन चुके हैं। रूसो ने कहा,
"रोमन रेंस को मूवी स्टार बनने की जरूरत है। उनमें कई बड़ी और बेहतर चीजें करने की क्षमता है। वो AEW में नहीं जाने वाले हैं। शायद वो जॉन सीना के रास्ते पर जा सकते हैं। रेंस हॉलीवुड स्टार बन सकते हैं।"
WWE लैजेंड ने की जॉन सीना को रोमन रेंस का आखिरी प्रतिद्वंदी बनाए जाने की मांग
जॉन सीना ने यह बात कंफर्म कर दी है कि वो दिसंबर 2025 में रिटायर होने वाले हैं। सीना अगले साल अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान Royal Rumble, Elimination Chamber और WrestleMania में पक्के तौर पर नज़र आने वाले हैं। कर्ट एंगल ने हाल ही में MuscleManMalcolm को दिए इंटरव्यू में जॉन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का आखिरी चैलेंजर होना चाहिए। कर्ट ने कहा,
"जॉन सीना का अंतिम मैच रोमन रेंस से होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह जानते हुए कि रोमन ने जब शुरूआत की थी तो वो कहां थे। मुझे एक सैगमेंट याद है जहां जॉन ने उनकी धज्जियां उड़ाई थी। अगर वो लोग सीना vs रोमन आखिरी बार कराते हैं तो बेहतरीन कहानी तैयार हो सकती है।"