रोमन रेंस रेंस वर्तमान समय में डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे लोकप्रिय रेसलर हैं। उन्होंने काफी तेजी से WWE में अपना एक बड़ा नाम बना लिया है। बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेंस के लिए अब तक का WWE सफर किसी सपने से कम नहीं रहा है। इस दौरान वह कई शानदार उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।
वह तीन बार WWE के चैंपियन रह चुके हैं और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी जीत चुके हैं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हुई है। वहीं वह एक बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके है और एक बार उन्होंने आईसी चैंपियनशिप भी जीती हुई है। वह रॉयल रम्बल 2015 के विनर भी रह चुके हैं और 2014 का सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुके हैं।
इतनी ढेर सारी उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद आज भी रोमन रेंस WWE में तीन उपलब्धियां प्राप्त नहीं कर पाए है। आज हम उन तीन चीजों के बारे में ही बात करने वाले हैं, जो रोमन रेंस अपने अब तक के WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए है।
नहीं जीत पाए मनी इन द बैंक ब्रीफकेस
रोमन रेंस अपने अबतक के WWE करियर में कभी भी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस नहीं जीत पाए है। वह मनी इन द बैंक 2014 और 2015 में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन उन्हें दोनों बार ही मनी इन द बैंक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
साल 2014 की मनी इन द बैंक को जहां उनके ही ख़ास दोस्त सैथ रॉलिंस ने जीत लिया था। वहीं साल 2015 के मनी इन द बैंक को शेमस ने जीत लिया था।
इसके अलावा किसी भी 'मनी इन द बैंक' मैच में रोमन रेंस ने हिस्सा नहीं लिया है और ना ही उन्हें कभी मिस्टर 'मनी इन द बैंक' बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाए