WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में Cheap Heat with Peter Rosenberg के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान रेंस से सवाल पूछा गया कि असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के साथ उनका रिश्ता किस तरह का है? इसके जवाब में रोमन रेंस ने कहा, "मैं और ब्रॉक लैसनर दोस्त नहीं है। अगर वो मेरे ऊपर एक पंच मारेंगे, को मैं जवाब में तीन मारूंगा। मेरे पिता एक बिग मैन थे और लैसनर से लड़ने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती। इसमें पूरा फिसिकल स्टफ होता है। मैं 7 साल की उम्र से ही इस फिजिकल स्टफ में शामिल रहा हूं। मैं कभी भी किसी से नहीं डरा। मैं खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं।" पिछले तीन हफ्तोें से रोमन रेंस ने लगातार तौर पर लैसनर के ऊपर निशाना साधा और यहां तक कि उन्हें पार्ट टाइमर तक कह दिया। इसी वजह से विंस मैकमैहन ने पिछले हफ्ते उन्हें सस्पेंड कर दिया था। इसे भी पढ़ें: हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए मार्क हेनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दिया भावुक संदेश हालांकि इस हफ्ते हुई रॉ में वो आए और जबरदस्ती आने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन रेंस ने पलटवार किया। इस बीच ब्रॉक लैसनर ने चौंकने वाली वापसी करते हुए रोमन रेंस के ऊपर अटैक कर दिया था और यहां तक कि उनके ऊपर चेयर से भी हमला कर दिया। लैसनर ने इतनी बुरी तरह से हमला किया था कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस इससे पहले रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में शामिल हो चुके हैं, जहां सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। अब लैसनर और रेंस का मैच रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। हालांकि देखना होगा कि इस अटैक के बाद रेंस कितनी जल्दी फिट होकर रिंग में वापसी कर पाते हैं।