द मिज़ की WWE रॉ में वापसी के बाद से रोमन रेंस और उनकी अधूरी दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। रोमन रेंस ने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। मिज़ ने वापसी कर अपना रीमैच मांगा और कर्ट एंगल ने रॉ के 25वीं सालगिरह के मौके पर रोमन और मिज़ के मैच का एलान किया। इस हफ्ते रॉ में कर्टिस एक्सल और बो डैलस के खिलाफ हैंडीकैप मैच में जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस ने इंटरव्यू देते हुए द मिज़ के खिलाफ जीत की बात कही। रोमन रेंस ने कहा, "मैं चैंपियन बनने के लिए ही पैदा हुआ था। द मिज़ सोशल मीडिया पर बातें करते रहते हैं और वो सिर्फ अपने बारे में ही बात करते हैं। लेकिन रॉ की 25वीं सालगिरह द मिज़ के लिए नहीं है। 25 साल पहले मेरे कज़न योकोजुना ने रॉ के पहले एपिसोड में हिस्सा लिया था। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करूंगा। ऐसे में इसका मिज़ से कुछ लेना देना नहीं है।"
पिछले हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया था कि द मिज़ को 22 जनवरी (भारत में 23 जनवरी) को चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा। उसके बाद से ही द मिज़ और रोमन रेंस के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिली है। इस बार रॉ में रोमन रेंस का सामना बो डैलस और कर्टिस एक्सल के साथ हैंडीकैप मैच में हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द शील्ड ने मिज़ पर अटैक कर उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था। ये द मिज़ को टीवी से दूर रखने के लिए किया गया था, क्योंकि उन्हें मरीन 6 फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था।