WWE में काफी सारे अलग अलग तरह के रेसलर को देखा गया है। MMA में अपना दमखम लगाने वाले फाइटल भी इस कंपनी में रिंग में लड़ते हुए दिख चुके हैं। ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज और रोंडा राउजी जो UFC में काम कर चुके हैं। हाल ही में UFC के लाइट हेवीवेट चैंपियन जॉन जोन्स ने WWE के साथ काम करने की इच्छा जताई है। अब रोमन रेंस ने अपनी प्रतिक्रिया साफ की और कहा कि कोई भी WWE आए लेकिन उनसे सामना करना पड़ेगा।
TMZ स्पोर्ट्स से बात करते हैं हुए रोमन रेंस ने कहा कि WWE की रिंग में उनसे बेहतर कोई नहीं है। अगर UFC का चैंपियन भी रिंग में आता है तो वो उनके साथ काम करेंगे।
सही में जॉन जोन्स अगर WWE में आएंगे तो काफी अच्छा होगा लेकिन उन्हें बिग डॉग का सामना करना पड़ेगा। रिंग में कोई भी आए लेकिन मैं नहीं मानता कि मुझसे बेहतर कोई होगा। मुझे उनके साथ रिंग में रहते हुए अच्छा लगेगा।
जोन्स इस वक्त UFC के लाइट हैवीवेट चैंपियन हैं। 32 साल के इस फाइटर ने बताया कि वो एक ना एक दिन जरुर WWE के साथ काम करेंगे। अगर जॉन WWE यूनिवर्स में आते हैं तो उनका नाम भी रोंडा राउजी, शायना बैजलर और केन वैलासकेज के साथ जुड़ जाएगा जो MMA के बाद WWE का हिस्सा बने।
रोमन रेंस WWE की रिंग को खुद का यार्ड बताते हैं जबकि काफी सारे सुपरस्टार्स को वो ढेर कर चुके हैं। अगर आने वाले दिनों में रोमन रेंस और जोन्स का मैच होता है तो काफी जबरदस्त होगा। हालांकि लैसनर और जोन्स के मैच को लेकर भी काफी समय से खबरें तेज चल रही है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं