WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो स्पीयर मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हालिया समय में देखा जाए तो रोमन रेंस(Roman Reigns) इसका शानदार तरीके से प्रयोग करते हैं। रोमन रेंस अपने इस फिनिशिंग मूव के लिए खास जाने जाते हैं। इस मूव से रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को धराशाईं किया है। ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी कीरोमन रेंस ने अपने फिनिशिर स्पीयर को लेकर कही बड़ी बातरोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। पिछले साल ब्लू ब्रांड में वापसी कर उन्होंने हील टर्न लिया था। इस हील रन में उन्होंने कई सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा है और स्पीयर से भी उनकी हालत खराब की है।फॉक्स स्पोर्ट्स को हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। अपने फिनिशर स्पीयर के बारे में उन्होंने यहां बड़ा बयान दिया। उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेस्ट स्पीयर कब था। रोमन रेंस ने कहा, मैंने ये दो लोगों के साथ [अच्छा] किया। मैं रैंप तक गया, ये SummerSlam में हुआ था और मैंने रुसेव को स्पीयर लगाया। मैं मानता हूं कि मैंने यही सब किया। इसके बाद मैंने यही चीज़ बिग शो के साथ भी की।रोमन रेंस ने कहा कि ये दो स्पीयर उनके सबसे बेस्ट रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्पीयर्स का बिल्डअप शानदार रहा था। रोमन रेंस ने ये भी कहा कि एजे स्टाइल्स उनके मूव को अच्छे से संभाल पाते हैं। एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस के बीच पहले तगड़ी राइवलरी रही है।Three ways to watch my interview with Roman Reigns today at 4pm PT. 1) YouTube ⏩https://t.co/uBYxdlBwgY2) @WWEonFOX via livestream 3) WWE on FOX Facebook ⏩https://t.co/b52Tn1DSXZ pic.twitter.com/ZNB7XNRbaM— Ryan Satin (@ryansatin) January 21, 2021ये भी पढ़ें: COVID 19 पॉजिटिव हुए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का फ्यूचर प्लान सामने आयारोमन रेंस का ये फिनिशर पूरी दुनिया में फेमस है। गोल्डबर्ग, बॉबी लैश्ले, बतिस्ता, रायनो और शार्लेट फ्लेयर को भी स्पीयर मूव के लिए जाना जाता है। लेकिन रोमन रेंस जिस अंदाज में इसे लगाते हैं वो काफी शानदार रहता है। फैंस हमेशा गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के स्पीयर की तुलना करते हैं। और इस तुलना में रोमन रेंस के स्पीयर को ही बेस्ट माना जाता है। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच अभी WWE में होना बाकि है। ये स्पीयर VS स्पीयर मैच होगा। और इस मैच में काफी मजा आएगा क्योंकि दोनों को स्पीयर किंग माना जाता है। आने वाले समय में ये मैच फैंस को जरूर देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।