साल 2016 में रोमन रेंस
ये साल विमेंस डिवीजन के लिए खास रहा था। हैल इन ए सैल पीपीवी में इस साल मेन इवेंट में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच ऐतिहासिक मैच हुआ था। लेकिन रोमन रेंस को भी यहां अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी थी। रोमन रेंस का हैल इन ए सैल सिंगल मैच रूसेव के साथ यहां पर हुआ था। ये यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। WWE ने इस मैच को काफी शानदार तरीके से बिल्ड किया था।
लगभग 24 मिनट तक चले इस लंबे मैच में अंत में रोमन रेंस ने बड़ी जीत हासिल कर अपनी यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। रूसेव और रोमन रेंस की ये इस साल की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन थी। रूसेव के साथ लाना भी मौजूद थी।
Edited by मयंक मेहता