साल 2018 में रोमन रेंस
Ad

ये हैल इन ए सैल पीपीवी का खास रहा था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया था। दरअसल इस पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हैल इऩ ए सैल मैच देखने को मिला था। बहुत ही शानदार मैच ये था। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। और यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में मिक फोली थे।
लगभग 25 मिनट तक ये मैच चला था। यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन किया था। लेकिन ये बेकार चला गया। इस मैच का नतीजा नहीं निकला था। इस मैच में डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने भी दखलअंदाजी की। मैच के अंत में अचानक ब्रॉक लैसनर ने आकर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह पीट दिया था।
Edited by Mayank Mehta