साल 2019 में रोमन रेंस
पिछले साल द फीन्ड के कैरेक्टर ने धमाल मचाया था। सैथ रॉलिंस के साथ द फीन्ड का मैच मेन इवेंट में हुआ था। लेकिन रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के ऊपर भी सभी की नजरें थी। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच इस पीपीवी में एरिक रोवन और ल्यूक हॉर्पर के साथ हुआ था। इस मैच के लिए तगड़ी स्टोरीलाइन बिल्ड की गई थी। खासतौर पर इस मैच में डेनियल ब्रायन के शामिल होने से और भी रोमांच आ गया था।
लगभग 16 मिनट तक चले इस मैच में अंत में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की थी। ये इन दोनों के लिए खास जीत रही थी। क्योंकि ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को हराना काफी मुश्किल था।
Edited by मयंक मेहता