# फुटबॉल प्लेयर रोमन रेंस
प्रो रेसलिंग में कदम रखने से पहले रोमन एक फुटबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे। कुछ साल वो अपने स्कूल की टीम के लिए भी खेले मगर जब उन्हें सीनियर लेवल पर अपना जौहर दिखाने का मौका मिला तो उन्हें 'डिफेंसिव प्लेयर ऑफ़ द ईयर' के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
2007 NFL ड्राफ्ट में किसी टीम ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा मगर मिनेसोटा विकिंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ने कला फैसला किया। मगर एक महीने बाद ही ल्यूकीमिया से ग्रस्त होने के कारण उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। फुटबॉल करियर में उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी इसी कारण उन्होंने प्रो रेसलिंग का रुख किया।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा कीर्तिमान जिसके आसपास भी नहीं हैं रोमन रेंस
# ग्रेजुएट रोमन रेंस
द बिग डॉग ने अपनी पढाई पेंसाकोला कैथलिक हाई स्कूल और जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलाजी से की है। इसी दौर में उनकी फुटबॉल के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी थी, उन्हें 2007 में मिनेसोटा विकिंग्स और जैकसनविल जगुआर्स के लिए खेलने का मौका भी मिला।
कुछ समय उन्होंने कैनेडियन फुटबॉल लीग में भी बिताया मगर सफलता हाथ ना लगने के कारण 2008 में उन्होंने इस खेल से संन्यास लेना ही ठीक समझा और प्रो रेसलिंग की ओर मजबूती से कदम बढ़ाने शुरू किए।