कुछ समय पहले ही ये खबर सामने आई थी कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इस हफ्ते होने वाली स्मैकडाउन के लिए द रॉक को वापस लाना चाहती है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के अनुसार द रॉक की वापसी की सम्भावना ज्यादा है। पूर्व WWE चैंपियन हमेशा से ही स्मैकडाउन का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं और इस वजह से वह अगली स्मैकडाउन में नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद द रॉक ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी थी और अब तो WWE ने भी इस खबर को कंफर्म कर दिया है।यह भी पढ़े: WWE के पूर्व रेसलर और नकली रेज़र रमोन की मौत हुईद रॉक को WWE में आखिरी बार रेसलमेनिया 32 में देखा गया। इसके बाद उन्होंने 2017 में भी एक रॉ में वापसी की थी लेकिन इसे टीवी पर नहीं दिखाया गया था। उनके द्वारा ट्विटर पर दी गई खबर से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और ये कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन का अगला एपिसोड धमाकेदार होगा। Welcome back to The Yard, Uce. See you Friday @STAPLESCenter!! 🤙🏽 https://t.co/cSGtUdZCCv— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 30, 2019हाल ही में रोमन रेंस ने भी रॉक की वापसी को लेकर कुछ कहा है और उनके ट्वीट को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वो भी अपने भाई को रिंग में देखकर खुश होंगे। एक समय पर तो ये भी अफ़वाह आई थी कि रॉक और रेंस के बीच एक मुकाबला हो सकता है लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ है।स्मैकडाउन में हमें इन दोनों रेसलर्स के बीच एक सैगमेंट दिख सकता है। रॉक ने रोवन का सामना रेसलमेनिया में किया था और एक बार फिर इन दोनों का आमना सामना हो सकता है जिसका अंत शानदार ही होगा। अब देखना होगा कि WWE ने द रॉक की वापसी के लिए क्या प्लान किया है और क्या हमें रेंस और उनके बीच एक सैगमेंट दिखेगा या फिर नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं