WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ऑफिशियल तौर पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रॉक लैसनर 503 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे लेकिन रोमन रेंस अब उनसे आगे चले गए है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि रोमन रेंस ने हासिल की है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की प्रतिक्रियारोमन रेंस का ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप बहुत ही शानदार अभी तक रहा है। WrestleMania 33 से SummerSlam 2018 तक ब्रॉक लैसनर 503 दिन तक चैंपियन रहे थे। ऐसा लगा था कि उनके इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाएगा लेकिन रोमन रेंस ने ये कारनामा कर दिखाया है। रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 504 दिन हो गए और सबसे ज्यादा दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाले वो पहले सुपरस्टार बन गए है। रोमन रेंस ने अपने आप को इस जनरेशन का महान सुपरस्टार बताया। ट्वीट के जरिए रोमन रेंस ने अपनी परफॉर्मेंस की तारीफ भी की।Roman Reigns@WWERomanReignsThe greatest of this generation, the best to ever hold the #UniversalTitle. The numbers, the main events, the dominant performances… they don’t lie. 504 days and counting… #GOAT twitter.com/wwe/status/148…WWE@WWEHistory-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at days and counting.Acknowledge the .10:18 AM · Jan 16, 2022132292545History-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at 5️⃣0️⃣4️⃣ days and counting.Acknowledge the ☝️. https://t.co/yao4srTPIRThe greatest of this generation, the best to ever hold the #UniversalTitle. The numbers, the main events, the dominant performances… they don’t lie. 504 days and counting… #GOAT twitter.com/wwe/status/148…WWE Payback 2020 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस ने हराया था। पॉल हेमन भी उनके साथ इस दौरान आ गए थे। हालांकि 480 दिन बाद रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी टूट गई। पॉल हेमन एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के साथ आ गए है।रोमन रेंस का द ट्राइबल चीफ गिमिक बहुत ही शानदार चल रहा है। द उसोज ने भी उनका अच्छा साथ निभाया है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। हालांकि WWE की तरफ से अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। Royal Rumble 2022 में कुछ दिन बाद रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। शायद इस बार रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। वहीं ब्रॉक लैसनर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के साथ होगा। ये दोनों मैच भी काफी शानदार इस इवेंट में होंगे।