पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस के ऊपर बैरन कॉर्बिन और जिगलर ने डॉग फूड डाल दिया था। हथकड़ी से रोमन रेंस को दोनों ने बांध दिया था। इस हफ्ते कोफी किंग्सटन के साथ कुछ ऐसा ही जिगलर और बैरन कॉर्बिन करने वाले थे लेकिन रोमन रेंस ने आकर उन्हें बचा लिया। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2019 में माता-पिता बनेरोमन रेंस ने जिगलर को एनाउंस टेबल पर इसके बाद गिरा दिया। हालांकि किंग कॉर्बिन को वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) टीएलसी के लिए उन्हें चुनौती दे दी है। Hope y’all had your fun last week. It won’t be fun for y’all much longer. #Smackdown #WWETLC pic.twitter.com/f41WslUh1A— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 14, 2019स्मैकडाउन खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने बैकस्टेज में इंटरव्यू दिया और कहा,"मेरे पास टीएलसी में तुम्हारे लिए करने को बहुत कुछ बचा हुआ है। तुम्हारा काम खत्म हो गया अब। मजे करो जितना करना है। क्योंकि इसके बाद अब तुम मेरी दुनिया में आआगे। ये तुम्हें रविवार को पता चलेगा।"टीएलसी पीपीवी को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। रोमन रेंस और कॉर्बिन का यहां पर जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को अच्छे से बिल्ड किया गया है। बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस ने अच्छा काम किया है। टीएलसी से पहले अंतिम स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने अपनी ताकत भी दिखा दी है। फैंस अब इस मैच को देखने के लिए बेकरार है।