Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड ने रोड टू रेसलेमेनिया (WrestleMania 40) को पूरी तरह से बदल दिया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने शो ऑफ द शोज़ के प्लान्स को चेंज किया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का संभावित नतीजा लीक हुआ।
पिछले हफ्ते SmackDown में जब कोडी रोड्स आए थे, तब सभी का यह मानना था कि वो WrestleMania 40 के लिए अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान कर सकते हैं। इसके उलट कोडी ने शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देते हुए कहा कि वो ट्राइबल चीफ की वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतना चाहते हैं लेकिन यह मैच शो ऑफ द शोज़ में नहीं होगा। इसके बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक ने वापसी कर ट्राइबल चीफ को कंफ्रंट किया था।
दोनों मेगास्टार्स के बीच हुए स्टेयरडाउन के बाद यह लगभग साफ हो गया कि WrestleMania 40 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। BetOnline के अनुसार, 38 साल के रोमन रेंस WrestleMania 40 में द रॉक को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन करने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कोडी रोड्स ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में सैथ रॉलिंस को उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वो आगामी Raw के एपिसोड में इसे ऑफिशियल कर सकते हैं। BetOnline के अनुसार कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस को हराकर पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।
WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन को Roman Reigns से बेहतर परफॉर्मर बताया
WWE दिग्गज विंस रूसो का मानना है कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर, रोमन रेंस से बेहतर परफॉर्मर हैं। Writing with Russo पर बात करते हुए विंस ने कहा कि रोमन की तुलना में गुंथर ने अलग ही कैरेक्टर दिखाया है। उन्होंने कहा,
"जब भी आप उस शो को देखते हैं और आप कैरेक्टर के काम को देखते हैं। वो (गुंथर) टॉप तीन में शामिल हैं। इसमें कोई शक नहीं है। वो रोमन रेंस से बेहतर परफॉर्मर हैं क्योंकि ट्राइबल चीफ एक ही तरह के हैं। वहीं, गुंथर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वो बहुत शानदार हैं।"