WWE Royal Rumble विजेता के Roman Reigns के खिलाफ मैच को लेकर आया अपडेट, फैंस के लिए अच्छी खबर?

..
कोडी रोड्स और रोमन रेंस कब भिड़ेंगे एक दूसरे से?
कोडी रोड्स और रोमन रेंस कब भिड़ेंगे एक दूसरे से?

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania 40) का सबसे अहम पड़ाव साबित हुआ है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने सभी को चौंकाते हुए शो ऑफ द शोज़ में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती नहीं देने का ब्लॉकबस्टर अनाउंसमेंट किया था। अब एक नई रिपोर्ट में कोडी vs रोमन मैच के लिए बनाए गए प्लान पर बात की गई है।

अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच को लगातार दूसरी बार जीता और WrestleMania 40 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को पक्का किया था। हालिया SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना हुआ था। रोड्स ने रोमन की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने की बात सामने रखी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मैच शो ऑफ द शोज़ में नहीं होगा।

कोडी रोड्स के बड़े ऐलान के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक ने शानदार एंट्री की। शो का अंत ट्राइबल चीफ और ग्रेट वन के शानदार स्टेयरडाउन से हुआ था। Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने अभी भी कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच रीमैच को रद्द नहीं किया है। भले ही दोनों मेगास्टार इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं दिखेंगे लेकिन इस साल कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मुकाबला जरूर देखने मिल सकता है। यह फैंस के लिए अच्छी खबर है।

WWE Raw के एपिसोड में Cody Rhodes कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इस हफ्ते की शुरुआत में हुए WWE Raw के एपिसोड में कोडी रोड्स का सैगमेंट हुआ था, जहां वो Royal Rumble 2024 में जीत के बारे में बात कर रहे थे। इसी सैगमेंट में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का दखल देखने मिला था। विजनरी ने कोडी को उन्हें चैलेंज करने की सलाह दी थी।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोडी रोड्स आगामी Raw के एपिसोड में WrestleMania 40 से जुड़ी कुछ बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं। कोडी रोड्स फिर से एक बार शो ऑफ ऑफ शोज़ में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ते हुए दिख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now