WWE सुपरस्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कंपनी में नाम तो काफी कमाया लेकिन कुछ दिक्कतों को सामना भी किया। साल 2018 में रोमन रेंस को ल्यूकीमिया (एक तरह से ब्लैड कैंसर) बीमारी हुई थी। हालांकि उन्होंने इस जंग को जीता और काफी सारे कैंसर पीड़ितों और फैंस के लिए प्रेरणा बने।ये भी पढ़ें-WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैंअब रोमन रेंस के एक फैन ने अपने हाथ पर एक टूट बनाया है और उसमें रोमन रेंस की कहीं बात लिखी है। उस फैन ने रोमन रेंस को साफ कहा कि उनकी बातों से वो आज काफी हद कर हर जंग जीतने के लिए तैयार हैं। @Bree0524 ट्विटर आइडी ने बताया कि उनका चौथी बार कैंसर के लिए टेस्ट होने वाला है। इससे पहले वो हार मान चुकी थीं, लेकिन रोमन रेंस की कहीं बातों से उन्हें शक्ति मिली है और वो हर जंग जीतने के लिए तैयार है। रोमन रेंस की बात को इन्होंने अपने हाथ पर टैटू करवाया है।This quote gives me strength to deal with a possible 4th cancer diagnosis . Before this I was ready to give up. Now I know I can face anything. I find out in the next few weeks, the tumor has grown so the biopsy is next. I’ve been told to be prepared. @WWERomanReigns thank you pic.twitter.com/S6fntnotBp— Bree0524 (@Bree0524) April 30, 2020WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?रोमन रेंस जैसे ही इस ट्वीट को पढ़ा उन्होंने तुरंत अपने फैन को दिल छू लेना वाला संदेश दिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने साफ शब्दों में कहा कि इन्हीं चीज़ों से उन्हें बीमारी से लड़ने की ताकत आई। आप रोमन रेंस का ट्वीट नीचे देख सकते हैं।I live by this statement. It’s gotten me through so many tough times. I’m so happy to see that it has connected with you and helped you move in a positive direction. 🙏🏽 God bless and be safe! https://t.co/Ah4UFpIFnK— Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 30, 2020रोमन रेंस ने समरस्लैम 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने बताया था कि उन्हें फिर से ल्यूकीमिया की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोमन रेंस ने अपनी बेल्ट को छोड़ा और इजाल के लिए चले गए।हालांकि लग रहा था कि रोमन रेंस WWE से 2 साल के लिए बाहर हो जाएंगे लेकिन जैसे ही साल बदला फैंस को रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली। साल 2019 में रोमन रेंस ने रिंग में दस्तक दी और कहा कि वो अपने यार्ड को संभालने के लिए तैयार है।पिछले साल रेसलमेनिया में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबला किया था और जीता था। रेसलमेनिया 36 में उनका मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग से होने वाला था। हालांकि रोमन रेंस ने रेसलमेनिया से कुछ दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया। पहले बताया गया कि रोमन रेंस ने कोरोना वायरस के चलते नाम वापस लिया लेकिन बाद में रोमन रेंस ने खुद बताया कि वो बाप बनने वाले इसलिए उन्होंने ऐसा किया। खैर, अब देखना होगा रोमन रेंस की कब वापसी होती है।