रोमन रेंस WWE के बड़े सुपरस्टार में से एक हैं और कंपनी के इस वक्त फेस हैं। रोमन रेंस ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रेसलर्स के साथ रिंग को शेयर किया है। रोमन रेंस कोविड-19 के कारण ब्रेक लिया था लेकिन बाद में साफ हुआ कि वो पिता बनने वाले हैं इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। चलिए आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते है जिसके चलते रेंस को साल 2021 में वापसी करनी चाहिए।
WWE में रोमन रेंस के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा
रोमन रेंस के लिए वैसा ही ये साल अच्छा नहीं रहा है। पहले रॉयल रंबल वो जीतने वाले थे लेकिन अंतिम पलों में प्लान बदला गया। उसके बाद रेंस को रेसलमेनिया के लिए गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच दिया गया, हालांकि रोमन रेंस ने अपना नाम वापस लिया।
रेंस समरस्लैम में नहीं आने वाले हैं ये लगभग तय है उसके बाद साल का आखिरी बड़ा WWE पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होगा। ऐसे में रोमन रेंस इस साल को छोड़ अगले साल धमाकेदार वापसी कर अपने यार्ड को फिर डिफेंड कर सकते हैं।