WWE रॉयल रंबल में एंट्री और जीत के साथ वापसी
रॉयल रंबल हमेशा से खास रहता है क्योंकि इसमें कई दिग्गजों की वापसी होती है। रोमन रेंस भी अपनी वापसी को रॉयल रंबल के लिए बुक कर सकते हैं। साल 2019 की रॉयल रंबल का हिस्सा रोमन रेंस नहीं थे क्योंकि ल्यूकीमिया के कारण बाहर थे।
अब रोमन रेंस साल 2021 की रॉयल रंबल में वापसी कर जीत दर्ज करें और रेसलमेनिया के लिए अपना मंच तैयार करें। रोमन रेंस ने जब से ल्यूकीमिया के बाद वापसी की है बड़ी जीत हाथ नहीं लगी है। अब उनके पास मौका है कि अगले साल वापसी कर खुद के खाते में धमाकेदार जीत दर्ज करे।
बिना दर्शकों के अगर WWE में टाइटल जीत भी गए तो रोमन रेंस को कोई फायदा नहीं होगा
जैसा की इस वक्त बिना दर्शकों के WWE के सभी शो हो रहे हैं हालांकि ये सामने आया था कि WWE दर्शकों को लेकर आएगी लेकिन अब इस प्लान पर रोक लग सकती है। रोमन रेंस के लिए बोला जा रहा था कि वो वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। जाहिर बात है कि रेंस की वापसी के बाद उन्हें टाइटल दिया जाएगा।
हालांकि अगर बिना दर्शकों के रोमन रेंस टाइटल जीत जाते हैं तो फैंस का बू करना कम नहीं होगा और ना ही रोमन रेंस को लोकप्रियता मिलेगी। इसलिए रोमन रेंस को तब वापसी करनी चाहिए जब दर्शक आए और वो खिताब जीते। इससे रोमन रेंस को फैंस का सपोर्ट मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें-रोमन रेंस ने बनाया शानदार नया टैटू, फैंस ने की तारीफ