WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। रोमन रेंस ने अब कोविड से अपने संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। पिछले साल दिसंबर के अंत में रोमन रेंस कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। रोमन रेंस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद काफी बदलाव WWE में देखने को मिला। डे 1 (Day 1) इवेंट का हिस्सा रोमन रेंस नहीं थे। कोरोना से सही होने के बाद 7 जनवरी को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी की थी।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
Day 1 इवेंट में रोमन रेंस का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ तय किया गया था। WWE ने अंतिम समय में इस मैच को रद्द कर दिया था। लैसनर को इसके बाद WWE चैंपियनशिप मैच में डाल दिया गया। WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल 5वे मैच हुआ और इसमें लैसनर की जीत हो गई। लैसनर WWE के नए चैंपियन बन गए। SI Media Podcast में हाल ही में रोमन रेंस नजर आए। रोमन रेंस ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
महामारी से निपटने के लिए एक प्रोसेस से गुजरना जरूरी था। ये बिल्कुल भी खराब नहीं था। मुझे कुछ दिक्कतें हो रही थी। इन दिक्कतों को मैं अभी भी महसूस करता हूं। मैंने इस बीच में सिंगल मैचों में हिस्सा नहीं लिया। सिक्स मैन टैग टीम मैच ही ज्यादा हमने लड़े थे। इस वजह से मुझे फायदा मिला और मैंंने काफी ध्यान दिया।
जब मुझे कोरोना हुआ उससे कुछ हफ्ते पहले से मुझे दिक्कत हो रही थी। मुझे ये चीजें काफी सीरियस लगी। वैक्सीन लेने के बाद भी मुझे इस चीज़ ने प्रभावित किया। हालांकि मैंने अपनी चीजों को बहुत अच्छे से ध्यान दिया। कुछ दिन जरूर मुश्किल भरे रहे थे। Day 1 मैंने मिस कर दिया। मुझे इसके बाद निगेटिव होना था और मैंने इसे चेज किया। अंत में कुछ दिन बाद सही होकर मैंने वापसी की। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।
Royal Rumble 2022 में कुछ दिन बाद रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ होगा। ये मैच काफी तगड़ा होगा।