WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर बड़ा बयान दिया। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में रोमन रेंस और लैसनर के बीच इस बार महामुकाबला होगा। विनर टेक्स ऑल मैच में ये दोनों दिग्गज बवाल मचाएंगे। सभी फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को इस मैच में बहुत मजा आएगा।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दी अपनी प्रतिक्रियाThe Michael Kay Show में इस बार यूनिवर्सल चैंपियन गेस्ट के रूप में नजर आए। रोमन रेंस से यहां पर पूछा गया था कि क्या वो ब्रॉक लैसनर की इज्जत करते हैं। रोमन रेंस ने कहा, मैं ब्रॉक लैसनर की इज्जत करता हूं लेकिन जब वन-ऑन-वन की बात होती है तो फिर थोड़ा बहुत नफरत भी आ जाती है। आपको माइकल जॉर्डन की तरह बनना पड़ेगा। मैं अपने आप को खुद ही मोटिवेट करता हूं। मैं अपने आपको खुद ही मेन इवेंट इनर्जी देता हूं। कई कारणों से आप किसी की इज्जत करते हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 570 से ज्यादा दिन हो गए। फैंस को उनका ये चैंपियनशिप रन शानदार लग रहा हैं। रोमन रेंस हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी को WWE ने अभी तक अच्छे से बिल्ड किया है। फैंस को इस राइवलरी में काफी मजा आ रहा है। WrestleMania 38 में इस बार फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। लैसनर और रोमन रेंस मैच में कौन इस विजेता होगा ये देखने वाली बात होगी। WWE ने अभी तक इस मैच को काफी हाइप किया है। पिछले कुछ समय से लगातार इस मैच के बारे में चर्चा चल रही है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोमन रेंस इस मैच के विजेता होंगे। WWE अंत में बड़ा सरप्राइज देकर लैसनर को भी विजेता बना सकता है। खैर कुछ भी हो लेकिन इस मैच में बहुत मजा आएगा। द उसोज और पॉल हेमन भी कुछ नया करते हुए इस मैच में नजर आएंगे। ब्रॉक लैसनर जरूर पॉल हेमन से अपना बदला लेना चाहेंगे।WWE@WWEAre you #TeamBrock or #TeamRoman?Who ya got in the Biggest @WrestleMania Match of All-Time at #WrestleMania 38?!@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle3:42 AM · Mar 19, 20226381800Are you #TeamBrock or #TeamRoman?Who ya got in the Biggest @WrestleMania Match of All-Time at #WrestleMania 38?!@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/NqZTRRkXRs