Roman Reigns ने क्यों बताया खुद को WWE दिग्गज से काफी बेहतर? कारण बताते हुए किया बड़ा खुलासा 

रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं
रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और जल्द ही उनका बड़ा मैच होने वाला है। उन्हें रेसलमेनिया 40 (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना करना है। इस मैच में वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं

हाल ही में रोमन रेंस ने The pat McAfee Show में हिस्सा लिया था। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद को जॉन सीना जैसे ग्रेट स्टार की लिस्ट में देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो क्वालिटी पर ज्यादा भरोसा करते हैं। जॉन सीना का कोई भी टाइटल रन, उनके जैसा नहीं रहा है। उन्होंने कहा,

"मैं किसी से ही उनकी सफलता का श्रेय नहीं ले रहा है। जो कुछ भी जॉन सीना ने किया है, वो सच में कई पीढ़ियों के लिए महान काम है। लेकिन मैं हमेशा ही क्वांटिटी पर नहीं बल्कि क्वालिटी पर भरोसा करता हूं। जॉन सीना ने कई टाइटल जीते हैं, लेकिन उनका कोई भी रन, मेरे पिछले चार सालों के बराबर नहीं रहा है। मैं इस तरह की क्वालिटी फैंस के सामने रखना चाहता हूं, जो खुद सब कुछ बयां करती हैं।

youtube-cover

इस शो के दौरान रोमन रेंस से पूछा गया कि क्या वो टॉप स्टार रहकर अब बोर नहीं हो गए हैं। इसका जवाब देते हुए ट्राइबल चीफ ने कहा,

"मैं अपने सपने को इस समय पूरे होते हुए देख रहा हूं। मैं हमेशा से ही ये करना चाहता था। मैं उन लोगों की तरह नही हूं, जो अपना सपना पूरा करने के बाद शिकायत करें। मैं पंक की तरह नहीं हूं, जो टॉप पर जाकर भी इस बारे में शिकायत करना शुरू कर दें। अगर आप अपने सपने को पूरा कर चुके हैं तो उसका आनंद लीजिए। आपने इसी के लिए इतनी मेहनत की है और मैं अभी वही कर रहा हूं।"

WWE WrestleMania 40 में दोनों नाईट इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे रोमन रेंस

रोमन रेंस के लिए इस बार की WrestleMania काफी ज्यादा खास होनी वाली है। इस बार नाईट1 में द रॉक के साथ टीम बनाने वाले हैं और इस मैच में वो कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। इसके बाद नाईट 2 में उनके और कोडी के बीच टाइटल मैच होगा। इन दोनों ही मैचों को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now