रोमन रेंस ने साल 2019 में हुए स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया। पूरे में शो में वो छाए रहे और उन्होंने टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पीपीवी में मिली करारी शिकस्त का बदला भी किंग कॉर्बिन से लिया। रेंस के कारण ही कॉर्बिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बनने से भी चूक गए।
स्मैकडाउन की शुरुआत में किंग कॉर्बिन को डेनियल ब्रायन और द मिज के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लेना था। हालांकि कॉर्बिन के एंट्रेंस के समय रोमन रेंस ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया और उसके बाद उन्हें सुपरमैन पंच भी दिया। रेंस जब कॉर्बिन को स्पीयर देने वाले थे, तो कॉर्बिन वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे द फीन्ड
इसके बाद शो के मेन इवेंट में डॉल्फ जिगलर के दखल देने के कारण कॉर्बिन जीत के काफी करीब आ गए थे, लेकिन तभी रेंस ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। उसके बाद रेंस ने कॉर्बिन और जिगलर दोनों को मारा। इसके बाद कॉर्बिन इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए, जिसे बाद में ब्रायन ने जीता।
स्मैकडाउन के बाद एक तो साफ हो गई है कि रेंस और कॉर्बिन की फिउड अभी खत्म नहीं हुई है और अभी भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच शायग रॉयल रंबल में मैच देखने को मिल सकता है। रेंस के कारण कॉर्बिन के हाथ से बड़ा मौका चला गया है और वो इसका बदला लेना चाहेंगे।