रॉयल रंबल पीपीवी में 'द फीन्ड' ब्रे वायट अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। डेनियल ब्रायन ने2019 के स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड में द मिज और किंग कॉर्बिन को ट्रिपल थ्रेट मैच में शिकस्त देते हुए रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अपनी जगह पक्की की। .@WWEDanielBryan is heading to the #RoyalRumble to face #TheFiend @WWEBrayWyatt!#SmackDown pic.twitter.com/ryz9sahcv7— WWE (@WWE) December 28, 2019हालांकि डेनियल ब्रायन की राह इतनी आसान नहीं रही और उन्हें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा। दरअसल स्मैकडाउन की शुरुआत ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के साथ ही होनी थी, लेकिन रोमन रेंस के दखल देने के कारण मैच की शुरुआत नहीं हो पाई। इसके बाद कॉर्बिन ने लड़ने से इंकार कर दिया और मिज vs ब्रायन के मैच का एलान कर दिया गया। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 27 दिसंबर, 2019मिज और ब्रायन के बीच मैच चल ही रहा था कि कॉर्बिन के गार्ड्स ने आकर इन दोनों के ऊपर हमला किया। बाद में एक बार फिर तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान कर दिया गया। ट्रिपल थ्रेट मैच में एक समय डॉल्फ जिगलर की मदद से कॉर्बिन जीत के करीब आ गए थे। हालांकि रेंस ने फिर आकर कॉर्बिन और जिगलर पर अटैक करते हुए उन्हें मैच से बाहर कर दिया। इसके बाद मिज और ब्रायन ने एक दूसरे पर जबरदस्त मूव्स लगाए, लेकिन अंत में ब्रायन ने मिज को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और मिज के पास टैपआउट करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था। अब डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड को चैलेंज करेंगे।