पिछले हफ्ते की WWE रॉ में काफी एक्शन देखने को मिला था। रोमन रेंस ने जेसन जॉर्डन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड किया। रोमन रेंस की जीत के बाद समोआ जो ने उन पर अटैक कर दिया। इस बार की रॉ शुरु होने से पहले ही समोआ जो ने रोमन रेंस को धमकी दी है। जो ने वीडियो मैसेज में कहा कि वो रोमन रेंस को अच्छी नींद सुलाएंगे। WWE द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर डाली गई वीडियो में समोआ जो ने कहा, "रोमन रेंस पिछले हफ्ते एक बड़े ही महत्वपूर्ण नियम को भूल गए थे कि कभी अपनी पीठ नहीं दिखानी चाहिए और अगर तुम्हें सोने में कोई दिक्कत हो तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। जब मैं तुमसे लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में होने वाली रॉ में मिलूंगा तो कोशिश करूंगा कि तुम अच्छे तरीके से सो पाओ।" #RomanReigns finds himself as @samoajoe_wwe’s primary target heading into #Raw. #WWEAnaheim A post shared by WWE (@wwe) on Dec 3, 2017 at 9:26pm PST आपको बता दें कि रोमन रेंस ने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में द मिज को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद रेंस ने इस बात का एलान किया था कि वो हर हफ्ते आईसी अोपन चैलेंज लेकर आएंगे। पिछले बार रोमन रेंस का सामना IC चैंपियनशिप मैच में इलायस के साथ हुआ था, जहां रोमन रेंस को एक कड़े मुकाबले में जीत नसीब हुई थी। द बिग डॉग रोमन रेंस के लिए रॉ का मुश्किल भरी हो सकती है क्योंकि उन्हें समोआ जो के साथ साथ जेसन जॉर्डन भी धमकी दे चुके हैं। रोमन रेंस को जॉर्डन के साथ-साथ समोआ जो की चुनौती से भी पार पाना होगा। ऐसा भी हो सकता है कि WWE इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच रॉ में IC टाइटल का मैच बुक कर दे।