WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का इस बार ऐतिहासिक मुकाबला होगा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ उनका टाइटल vs टाइटल मैच फैंस को देखने को मिलेगा। फैंस इस धमाकेदार मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस अभी तक ब्रॉक लैसनर का हराने का पूरा दावा कर चुके हैं। लगातार वो ब्रॉक लैसनर को धमकी दे रहे हैं। अब ट्विटर के जरिए भी उन्होंने दो शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए दी अपनी प्रतिक्रियारोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच जबरदस्त होगा। इस मैच में जरूर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। WWE ने भी खास अंदाज में अभी तक इस राइवलरी को बिल्ड किया है। ब्लू ब्रांड में हर हफ्ते कुछ ना कुछ इन दोनों की राइवलरी में देखने को मिल रहा है।लैसनर और रोमन रेंस के बीच पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं। WrestleMania इतिहास में इन दोनों के बीच ये तीसरी बार मुकाबला होगा। इस बार स्थिति कुछ अलग है। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 570 दिन से ज्यादा हो गए। कंपनी में इस समय वो सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर का अलग अंदाज इस समय नजर आ रहा है। बेबीफेस रूप में कुछ अलग तरह का काम इस बार वो कर रहे हैं। हालांकि रिंग के अंदर अभी भी जबरदस्त बवाल वो मचा रहे हैं। फैंस को लैसनर का ये गिमिक शानदार लग रहा है।लैसनर के साथ मुकाबले से पहले रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए बताया कि अब सिर्फ एक हफ्ते बाद सभी उन्हें स्वीकार करेंगे।Roman Reigns@WWERomanReignsOne week. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TeamRoman9:32 AM · Mar 27, 2022163422182One week. #AcknowledgeMe #WrestleMania #TeamRoman https://t.co/M0QtXg9OFDइस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना होगा। अभी तक रोमन रेंस और पॉल हेमन जरूर ब्रॉक लैसनर से बच रहे हैं। पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर हमला किया था। इस दौरान पॉल हेमन, रोमन रेंस और द उसोज बैकस्टेज चले गए थे। अब देखना होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ये दोनों क्या बवाल मचाएंगे।