Roman Reigns: WWE Night of Champions 2023 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सऊदी अरब में धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी यहां एक्शन में नज़र आएंगे। उन्हें चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे हो गए है। खैर अपने मुकाबले से पहले उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई गई है।इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेंस कह चुके हैं कि वो अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को द ब्लडलाइन में वापस लाएंगे। रोमन रेंस ने इस धमाकेदार मुकाबले से पहले ट्विटर के जरिए जीत की हुंकार भर दी है। उन्होंने कहा कि आज रात मैं सब कुछ हासिल कर लूंगा।Roman Reigns@WWERomanReignsTonight I’m taking everything. #WWENOC #Bloodline #TribalChief @peacock @HeymanHustle @WWESoloSikoa4707653Tonight I’m taking everything. #WWENOC #Bloodline #TribalChief @peacock @HeymanHustle @WWESoloSikoaवैसे रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के लिए यहां जीत हासिल करना आसान काम नहीं होगा। द ब्लडलाइन में भी फूट पड़ चुकी है। द उसोज़ को देखकर रोमन बहुत गु्स्से में चल रहे हैं। जे और जिमी उसो के हाव-भाव भी कुछ अलग रहे हैं। खासतौर पर ऐसा लग रहा है कि जिमी उसो बहुत जल्द बड़ा कदम उठाएंगे।क्या WWE Night of Champions 2023 में Roman Reigns की होगी जीत?Night of Champions 2023 में होने वाले इस मैच में रोमन रेंस और सिकोआ की हार द उसोज़ की वजह से हो सकती है। वो अगर दखलअंदाजी करेंगे तो फिर रेंस का गुस्सा और भी बढ़ जाएगा। इसके बाद वो उसोज़ के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकते हैं। कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर कंपनी ने प्लान किया होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी बहुत बवाल देखने को मिला। ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के ऊपर अटैक किया। खासतौर पर रेंस बहुत गुस्से में दिखे। उन्होंने बहुत ही जबरदस्त स्पीयर सैमी ज़ेन को दिया। जे उसो ने टैग टीम चैंपियनशिप सोलो सिकोआ को दी लेकिन जिमी उसो ने ये काम नहीं किया। उन्होंने रेंस को चैंपियनशिप नहीं दी। ये एक अनोखा मोमेंट देखने को नहीं मिला। WWE@WWEOne day before the Undisputed WWE Tag Team Title Match at #WWENOC, issues within #TheBloodline lit the fuse on a brawl pitting @FightOwensFight and @SamiZayn against @WWERomanReigns, The @WWEUsos and @WWESoloSikoa... Full #SmackDown Results: ms.spr.ly/6019gdHNJ1946175One day before the Undisputed WWE Tag Team Title Match at #WWENOC, issues within #TheBloodline lit the fuse on a brawl pitting @FightOwensFight and @SamiZayn against @WWERomanReigns, The @WWEUsos and @WWESoloSikoa... 👀Full #SmackDown Results: ms.spr.ly/6019gdHNJ https://t.co/oOofHB0c25WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।