इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस को लगभग अपना अगला प्रतिद्वंदी मिल गया है। वो कोई और नहीं बल्कि केविन ओवेंस है। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीतने के रोमन रेंस को केविन ओवेंस जल्द ही बड़ी चुनौती देने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़रोमन रेंस ने किया ट्वीट और केविन ओवेंस ने भी दिया जवाबस्मैकडाउन के मेन इवेंट में इस हफ्ते केविन ओवेंस और जे उसो का मैच हुआ था। बैकस्टेज में रोमन रेंस भी इस मैच को देख रहे थे। मैच के अंत में केविन ओवेंस के ऊपर जे उसो ने हमला करना चाहा लेकिन वो नाकाम रहे। इसके बाद केविन ओवेंस ने जे उसो को बुरी तरह चेयर से पीट दिया। इस दौरान केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को भी बहुत कुछ कहा। रोमन रेंस ने अब केविन ओवेंस ट्विटर पर जवाब दिया है।The Universal Championship should have been your only interest. You attack my blood, you bring violence and threaten our position. You have my attention. #Smackdown https://t.co/110SNFSYg5— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 28, 2020रोमन रेंस को केविन ओवेंस का एक्शन पसंद नहीं आया और ये ही बात उन्होंने ट्विटर पर लिखी है। केविन ओवेंस ने भी इसका जवाब दिया है।He knows where to find me. https://t.co/jXyRztO2Fx— Kevin (@FightOwensFight) November 28, 2020केविन ओवेंस और रोमन रेंस की राइवलरी पुरानी रही है। इन दोनों कई अच्छे मैच WWE यूनिवर्स को दिए हैै। अब यहां से टीएलसी में इन दोनों के बीच मैच की संभावना बढ़ गई है। या फिर एक टैग टीम मैच भी देखने को मिल सकता है। डेनियल ब्रायन भी इस स्टोरीलाइऩ में है। बैकस्टेज में इस हफ्ते डेनियल ब्रायन के ऊपर जे उसो ने हमला किया था और केविन ओवेंस उन्हें बचाने आए थे। यहीं से ये नई स्टोरी भी शुरू हुई जिसमें केविन ओवेंस शामिल हो गए है।केविन ओवेंस ने जब जे उसो के ऊपर हमला किया तो उन्होंने कैमरा में देखते हुए बैकस्टेज में रोमन रेंस को चुनौती पेश कर दी। इसके बाद टॉकिंग स्मैक में भी केविन ओवेंस ने बता दिया कि वो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। अब इन दोनों की कहानी अगले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में मजेदार होने वाली है। रोमन रेंस अभी पूरी तरह रिंग में नहीं उतरे हैं। जे उसो के साथ वो नजर आए और उन्हें समझाते हुए नजर आए है। लेकिन केविन ओवेंस ने जिस तरह का एक्शन इस हफ्ते दिखाया है जरूर अगले हफ्ते रोमन रेंस को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया