WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल(kurt-angle) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर मैसेज दिया है। WWE में उनकी वापसी होने वाली है और इससे पहले उन्होंने ये मैसेज दिया है। इस हफ्ते WWE NXT में मैट रिडल और टिमथी थाचर के बीच केज फाइट होगी। जिसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर WWE दिग्गज कर्ट एंगल मौजूद रहेंंगे। ये काफी बड़ी खबर फैंस के लिए है। क्योंकि एक महीने पहले ही कर्ट एंगल को रिलीज कर दिया गया था। लेकिन फिर से उनकी वापसी हो रही है। यह भी पढ़े: पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेेBREAKING: @RealKurtAngle will serve as the special guest referee for @SuperKingofBros and Timothy Thatcher's #CageFight this Wednesday night on #WWENXT! https://t.co/RZoHaH9aDY— WWE NXT (@WWENXT) May 23, 2020WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने WWE में वापसी से पहले किया कमेंटकर्ट एंगल ने कहा,दो दिन पहले NXT के जनरल मैनेजर विलियन रिगल से मेरी बात हुई थी। उन्होंने इस मैच के बारे में मुझे बताया। ये एक केज फाइट होगी ना कि केज मैच होगा। इसमें दो तरह से ही जीत मिलेगी,या तो नॉकआउट या टैपआउट। तो इस हफ्ते होने वाले NXT के एपिसोड में कर्ट एंगल इस मैच के रेफरी होंगे। This Wednesday night, it’s on! Cage Fight! @SuperKingofBros vs Timothy Thatcher. NXT! @wwe @wwenxt #specialguestreferee pic.twitter.com/Ipm6fheIkv— Kurt Angle (@RealKurtAngle) May 24, 2020आपको बता दें सिर्फ एक महीने पहले ही कर्ट एंगल को WWE ने रिलीज कर दिया था। अब उनकी वापसी हो रही है वो भी स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर। ये अच्छी खबर फैंस के लिए है। कर्ट एंगल के आने से NXT की व्यूअरशिप भी बढ़ेगी। कर्ट एंगल WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे हैं। आज भी फैंस चाहते हैं कि वो रिंग में मौजूद रहें।एक महीने पहले WWE द्वारा रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट ड्रेक मैवरिककर्ट हॉकिंसजैक रायडरहीथ स्लेटरल्यूक गौलोजकार्ल एंडरसनरुसेवनो वे होजेसाराह लोगनमाइक कनेलिसमारिया कनेलिसएडन इंग्लिशEC3लियो रशएरिक यंगप्रीमोएपिकोएरिक रोवनडियोना पूराज़ो (NXT)एलेक्सेंडर जैसिक (NXT)एम जे जैनिक्स (NXT)जोशिह विलियम (NXT)माइक शिओडा ( रेफरी)द रिवाइवलकेन वैलासकेजप्रोड्यूसर-कर्ट एंगललांस स्ट्रोममाइक रोटूगासाराह स्टॉकडेव फिनलीशेन हेलम्स (हैरीकेन)पैट बक्सशॉन डिवारीस्कॉट आर्मस्ट्रॉन्गकोच-रेना डेब,एस स्टीलकेंडो कैशिन जैसा की आप देख सकते हैं इस लिस्ट में कर्ट एंंगल का नाम भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के चलते WWE को इस समय बहुत नुकसान हो रहा है। पिछले दो महीने से WWE के शो परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रहे हैं। इसी वजह से कंपनी ने बहुत लोगों को एक साथ निकाल दिया था। कर्ट एंगल की फिलहाल इस मैच के लिए वापसी हो रही है। अब देखना होगा कि वो आगे यहां रहेंगे या नहीं। यह भी पढ़े: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी कंपनी से जाने नहीं देंगे