SmackDown में ड्राफ्ट के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

Enter caption

इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ। ये काफी अच्छा ड्राफ्ट था। इसमें फैंस को चार राउंड देखने को मिले। स्टैफनी मैकमैहन ने सभी राउंड में लिस्ट का एलान किया। हर राउंड में स्मैकडाउन को दो सुपरस्टार्स जबकि रॉ को 3 सुपरस्टार्स दिए। ये ड्राफ्ट का पहला पार्ट था जबकि रॉ में अगले हफ्ते दूसरा पार्ट होगा। ड्राफ्ट में कुल 70 सुपरस्टार्स का ब्रांड बदलने वाला है। स्मैकडाउन 2 घंटे का शो है इसलिए उसे ड्राफ्ट राउंड के दौरान 2 सुपरस्टार्स मिलेंगे, जबकि रॉ को 3 सुपरस्टार्स पिक करने की इजाजत है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में बड़े-बड़े रेसलर्स को रेड से ब्लू और कुछ सुपरस्टार्स को उन्हीं के ब्रांड में रखा गया।

स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के चार राउंड में 28 सुपरस्टार्स का ब्रांड स्टैफनी मैकमैहन ने बदला। इसमें रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस जैसे दिग्गज सुपस्टार्स शामिल है।

ये भी पढ़ें- WWE Draft Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

कई सुपरस्टार्स ने अपने ब्रांड बदले जाने के बाद प्रतिक्रियांए दी। रोमन रेंस ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

रोमन रेंस ने कहा कि बिग डॉग स्मैकडाउन में ही रहेंगेे और अब ये मेरा यार्ड होगा। रोमन रेंस ने ये बात कहकर सभी सुपरस्टार्स को चेतावनी दे दी है। वैसे ब्रॉक लैसनर भी स्मैकडाउन में ही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी ब्लू ब्रांड में अब नजर आएंगे। पिछले कई महीनों से रोमन रेंस टाइटल पिक्चर से बाहर है। और अब उम्मीद है कि वो इस पिक्चर में जल्द आएंगे। वैसे ही अब स्मैकडाउन A शो हो गया है। फैंस की दिलचस्पी इसपर अब ज्यादा हो गई है। हालांकि रोमन रेंस पहले से स्मैकडाउन का ही हिस्सा थे। उनके ब्रांड में बदलाव नहीं किया गया है। ये फैंस को पहले से उम्मीद थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now