डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन में ड्राफ्ट का पहला पार्ट देखने को मिला, जिसको अंजाम स्टैफनी मैकमैहन ने दिया। हालांकि अभी ड्राफ्ट की पिक्चर बाकी है क्योंकि अभी कुछ सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ है। पहले पार्ट में चार राउंड हुए जिसमें सिंगल्स सुपरस्टार्स से लेकर टैग टीम को भी ड्राफ्ट किया गया।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 11 अक्टूबर, 2019आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राफ्ट में कुल 70 सुपरस्टार्स का ब्रांड बदलने वाला है। स्मैकडाउन 2 घंटे का शो है इसलिए उसे ड्राफ्ट राउंड के दौरान 2 सुपरस्टार्स मिलेंगे जबकि रॉ को 3 सुपरस्टार्स पिक करने की इजा है क्योंकि वो 3 घंटे का शो है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में बड़े बड़े रेसलर्स को रेड से ब्लू और कुछ सुपरस्टार्स को उन्हीं के ब्रांड में रखा गया।स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के चार राउंड में 28 सुपरस्टार्स का ब्रांड स्टैफनी मैकमैहन ने बदला। इसमें रोमन रेंस , एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस जैसे दिग्गज सुपस्टार्स शामिल है।चलिए एक नजर डालते हैं कि WWE ड्राफ्ट के पहले पार्ट में किसको मिला ब्लू ब्रांड और किसको रेड ब्रांड में भेजा गया। ड्रॉफ्ट का पहला राउंडबैकी लिंच (रॉ)रोमन रेंस (स्मैकडाउन) द ओसी क्लब (रॉ)ब्रे वायट (स्मैकडाउन)ड्रू मैकइंटायर (रॉ)Both #RAW and #SmackDown have made their very FIRST picks in this #WWEDraft:🔴 @BeckyLynchWWE🔵 @WWERomanReigns pic.twitter.com/8f8YlpBs7B— WWE (@WWE) October 12, 2019ड्राफ्ट का दूसरा राउंडरैंडी ऑर्टन (रॉ)साशा बैंक्स (स्मैकडाउन)रिकोशे (रॉ)ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्मैकडाउन)बॉबी लैश्ले (रॉ)🔵GET THIS PICK!🔵The #MonsterAmongMen @BraunStrowman is coming to #SmackDown! #WWEDraft pic.twitter.com/z0WZhDREzd— WWE (@WWE) October 12, 2019ड्राफ्ट का तीसरा राउंडएलेक्सा ब्लिस (रॉ)लेसी इवांस (स्मैकडाउन )केविन ओवेंस (रॉ)द रिवाइवल (स्मैकडाउन )नटालिया (रॉ)The Queen of ❤️❤️❤️ Harts. #WWEDraft #RAW @NatbyNature #SmackDown pic.twitter.com/CZwBSeGNM2— WWE (@WWE) October 12, 2019ड्राफ्ट का चौथा राउंडवाइकिंग रेडर्स (रॉ)लूचा हाउस पार्टी (स्मैकडाउन)निकी क्रॉस (रॉ)हैवी मशीनरी (स्मैकडाउन)द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (रॉ)The final round of #WWEDraft picks for tonight sees some MAJOR moves made by both #RAW and #SmackDown in the tag team division! pic.twitter.com/ULdEfQHCvC— WWE (@WWE) October 12, 2019खैर, अब ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट रॉ के दौरान होगा। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टैफनी किन सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में भेजती है।Who's Team 🔴 and who's Team 🔵?The #WWEDraft continues THIS MONDAY on #RAW on the @USA_Network! #SmackDown pic.twitter.com/h2HkOd6fmx— WWE (@WWE) October 12, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं