इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जो हुआ वो कम ही देखने को मिलता है। मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच मैच हुआ। इस मैच में शर्त ये थी कि हारने वाले को डॉग फूड खाना होगा। रोमन रेंस ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की और इसके बाद उसोज के साथ मिलकर किंग कॉर्बिन को डॉग फूड से नहला दिया। पिछले तीन महीने का बदला रोमन रेंस ने यहां पर एक साथ ले लिया। बैरन कॉर्बिन की हालत बहुत खराब हो गई थी। फैंस को इस बात काफी मजा आया। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 31 जनवरी 2020 रोमन रेंस ने इसके बाद ट्वीट कर इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। Stole that from the movie, Hook. Lost boy imaginary food scene.. 😂Kid in me always wanted to do that! Thanks for letting me live that one out, Fettish Boy! 🤙🏽 https://t.co/HZZ8vqMlwx— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 1, 2020इस ट्वीट में रोमन रेंस ने एक मूवी का जिक्र भी किया है। रोमन रेंस ने इस सैगमेंट को लेकर काफी खुशी जताई। और एरीना में बैठे फैंस भी इस बात से काफी खुश हुए। बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस की फ्यूड पिछले कई महीनों से चल रही है। रॉयल रंबल में इन दोनों के बीच मैच हुआ था। रोमन रेंस ने यहां जीत हासिल की। फैंस को लगा था कि इन दोनों की फ्यूड रॉयल रंबल में खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। स्मैकडाउन में फिर से इनके बीच मैच हुआ। अब कुछ ही महीनों में रेसलमेनिया का आयोजन होगा। ऐसे में अब इन दोनों को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। वैसे भी फैंस अब इस फ्यूड से बोर हो चुके हैं। फैंस को कुछ नया मसाला चाहिए। खासतौर पर रोमन रेंस के लिए फैस चाहते हैं कि कोई नया प्रतिद्वंदी सामने आए। उम्मीद जताई जा रही है कि रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ रोमन रेंस का मैच होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर इसकी शुरूआत अगले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से हो सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं