WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) के लिए काफी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बता दें, लैसनर वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के लिए समस्या खड़ी करते हुए आए हैं और ऐसा लग रहा है कि हेमन इस चीज से काफी तंग आ चुके हैं। यही वजह है कि पॉल हेमन ने कंपनी से बड़ी मांग कर दी है।Paul Heyman@HeymanHustleMy advice is for the @WWE digital team to stop trying to sensationalize the problems caused by @BrockLesnar on the #IslandOfRelevancy!@WWERomanReigns @WWEUsos @WWEonFOX twitter.com/WWE/status/144…WWE@WWEDo you have advice for @HeymanHustle during these trying times?7:38 AM · Oct 7, 20211431157Do you have advice for @HeymanHustle during these trying times? https://t.co/TriQJ6UHC51:49 AM · Oct 11, 2018My advice is for the @WWE digital team to stop trying to sensationalize the problems caused by @BrockLesnar on the #IslandOfRelevancy!@WWERomanReigns @WWEUsos @WWEonFOX twitter.com/WWE/status/144…बता दें, ब्रॉक लैसनर की वजह से SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती जा रही है और इस मुद्दे को WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खूब शेयर किया है। अब हेमन ने WWE द्वारा किये गए एक ऐसे ही ट्वीट को रिट्वीट करते हुए WWE की डिजिटल टीम से गुजारिश की है कि वो ब्रॉक लैसनर द्वारा खड़े किये गए समस्याओं को सनसनीखेज बनाना बंद कर दें।यही नहीं, WWE में बैकस्टेज भी पॉल हेमन से ब्रॉक लैसनर को लेकर कई बार सवाल किया जा चुका है। इस वजह से हेमन काफी परेशान दिखाई दिए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी यह समस्या अभी सुलझने वाली नहीं है।WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के लिए समस्या काफी बढ़ चुकी हैWWE@WWE"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos5:43 AM · Sep 11, 20215704785"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/ITdk3FUYYbब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद से ही पॉल हेमन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं और लैसनर की माने तो हेमन को पता था कि उनकी SummerSlam में वापसी होने वाली है। हालांकि, हेमन ने इन आरोपों को गलत बताया है। यही नहीं, लैसनर के अनुसार, वह पॉल हेमन की वजह से ही WWE में फ्री एजेंट बन चुके हैं।लैसनर द्वारा हेमन के बारे में कही गई इन बातों की वजह से ही रोमन का हेमन पर से विश्वास उठता जा रहा है। वहीं, हेमन, रोमन को लगातार विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, Crown Jewel में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि इस मैच में पॉल हेमन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।