Roman Reigns स्पेशल: जब WWE दिग्गज ने 18 सेकेंड्स में जीता था मैच, Brock Lesnar के गुस्से के कारण हुआ फायदा

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने कुछ सेकेंड्स में जीता था मैच
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने कुछ सेकेंड्स में जीता था मैच

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) हमेशा से ही अपने डॉमिनेंट अंदाज के लिए WWE फैंस के बीच लोकप्रिय रहे हैं। रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन तगड़ा साबित हुआ और उन्होंने WWE टाइटल को इसके साथ यूनिफाइड करने के बाद लगातार प्रभावित किया है। 2021 में एक मौके पर रेंस ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना किया था और कुछ ही सेकेंड्स में जीत दर्ज कर ली थी।

Ad

3 दिसंबर 2021 को SmackDown में उस समय के नंबर 1 कंटेंडर सैमी ज़ेन ने ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल दिया। ज़ेन ने बताया कि वो रेंस से Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ने वाले हैं, ऐसे में द बीस्ट को अभी इंतजार करना होगा। लैसनर ने सैमी को SmackDown में ही लड़ने और चैंपियन बनने के लिए कहा।

youtube-cover
Ad

ज़ेन ने मजबूरन लैसनर के डर में ब्लू ब्रांड में ही रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए कहा। मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का मैच तय हो गया। सैमी ज़ेन ने मैच से पहले एंट्री की और प्रोमो कट किया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर की तारीफ की और द बीस्ट भी यहां आए। इसी बीच ज़ेन ने यह कह दिया कि लैसनर को उनसे लड़ना चाहिए।

ज़ेन ने यह भी कहा कि लैसनर का रिकॉर्ड रोमन रेंस के खिलाफ अच्छा नहीं है। यह सुनकर ब्रॉक लैसनर को जबरदस्त गुस्सा आया और उन्होंने सैमी ज़ेन की हालत खराब कर दी। इस जानलेवा हमले के कारण ज़ेन घायल हो गए और फिर रोमन रेंस ने एंट्री की। द उसोज़ ने ज़ेन को खड़ा किया और रोमन रिंग में आए।

youtube-cover
Ad

यूनिवर्सल टाइटल मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया। ट्राइबल चीफ ने बिना समय गंवाए ज़ेन पर स्पीयर लगाया। उन्होंने सैमी को अपने सबमिशन में फंसा लिया और इसपर बेबीफेस स्टार ने हार मान ली। यह मैच सिर्फ 18 सेकेंड्स में खत्म हुआ और रोमन ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रोमन ने एक तरह से ब्रॉक लैसनर के गुस्से का फायदा उठाया।

WWE दिग्गज Roman Reigns और Sami Zayn के बीच 2023 में भी हुआ था धमाकेदार मैच

रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच इस साल भी एक तगड़ा मैच देखने को मिला था। सैमी ने महीनों तक ब्लडलाइन में रहकर काम किया और फिर रेंस को धोखा दे दिया। इसी के चलते सैमी ज़ेन का रोमन रेंस के खिलाफ होमटाउन मॉन्ट्रियल, कनाडा में मैच तय हो गया।

youtube-cover

दोनों ही रेसलर्स के बीच Elimination Chamber 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच हुआ। इस मैच में जबरदस्त बवाल मचा और इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। इसका फायदा रोमन को मिला और उन्होंने अंत में बड़ी जीत दर्ज की। रेंस ने ज़ेन को दूसरी बार भी मात दी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications