Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले 3 सालों में ट्राइबल चीफ किरदार में ढेरों उपलब्धियां प्राप्त की हैं। उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 1000 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और अब उन्होंने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोमन ने सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहने के मामले में दिग्गज रेसलर को छोड़ दिया है।आपको याद दिला दें कि साल 2011 और 2012 के समय सीएम पंक 434 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन बने रहे थे। वहीं Roman Reigns WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद WWE चैंपियन बने थे और अब ये टाइटल पिछले 434 दिनों से भी ज्यादा दिनों से उनके पास है। यानी उन्होंने इस मामले में पंक को पीछे छोड़ दिया है।iBeast@ibeastIessRoman Reigns has officially over-lapped CM Punk's 434 day reign for the 2nd time, this time with the WWE World title as he now holds it at 435 days.Roman is also the first wrestler to break Punk's title record WITH the WWE title.Another milestone in the reign of Reigns.1451159Roman Reigns has officially over-lapped CM Punk's 434 day reign for the 2nd time, this time with the WWE World title as he now holds it at 435 days.Roman is also the first wrestler to break Punk's title record WITH the WWE title.Another milestone in the reign of Reigns. https://t.co/YD471dWJiFअगर ट्राइबल चीफ के यूनिवर्सल टाइटल पर भी गौर किया जाए तो उन्होंने 2 बार सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता पाई है। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि पंक के टाइटल रन के अंत होने के बाद कोई भी सुपरस्टार उन्हें इस मामले में पीछे नहीं छोड़ पाया था, लेकिन रोमन ऐसा करने वाले पहले रेसलर बन गए हैं।महान WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं Roman ReignsThe Genius Francis Rastede@TheGeniusFR_As impressive as the list of world title reigns longer than Roman's (Sammartino, Morales, Backlund, Hogan), they all reigned for more than 1000 days. Roman's got a ways to go.As impressive as the list of world title reigns longer than Roman's (Sammartino, Morales, Backlund, Hogan), they all reigned for more than 1000 days. Roman's got a ways to go.WWE NIght of Champions 2023 में Roman Reigns ने यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिनों के आंकड़े को छू लिया था। उन्हें मॉडर्न डे लिजेंड की संज्ञा दी जाने लगी है। वो WWE इतिहास में 1000 दिनों तक चैंपियन बने रहने के मामले में हल्क होगन, पेड्रो मोरालेस और ब्रूनो सैमर्टिनो जैसे महान रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।उन्होंने आखिरी बार WrestleMania 39 में अपने टाइटल को डिफेंड किया था, जहां उन्हें कोडी रोड्स पर जीत मिली थी। उनका किरदार अब भी फैंस के लिए दिलचस्प बना हुआ है और कम से कम अभी के लिए उनके टाइटल रन के अंत होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। वो कुछ ही दिनों में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के मामले में मोरालेस को पीछे छोड़ने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।