कुछ समय पहले ही डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ट्विटर और अपनी वेबसाइट पर घोषणा करके स्मैकडाउन की सर्वाइवर सीरीज टीम के सभी सदस्यों के नाम बताए थे। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए रोमन रेंस ने किंग ऑफ द रिंग के विजेता बैरन कॉर्बिन का मज़ाक बनाया।हमें हर साल रॉ और स्मैकडाउन के बीच 5 ऑन 5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिलता था। इस बार हमें ट्रिपल थ्रेट टैग टीम एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा जहां रॉ और स्मैकडाउन के साथ NXT भी मौजूद रहेगी। WWE ने टीम स्मैकडाउन के सदस्यों के अलावा कप्तान की घोषणा भी कर दी थी। स्मैकडाउन के कप्तान पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस रहने वाले हैं। वहीं द आर्किटेक्ट, सैथ रॉलिंस रॉ की कमान संभालने वाले हैं। टीम स्मैकडाउन में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, मुस्तफा अली, शॉर्टी जी और किंग कॉर्बिन रहने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने दी WWE के बड़े शो में दस्तक, कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आयीद बिग डॉग ने ट्विटर पर WWE के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए टीम स्मैकडाउन के सदस्यों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, टीम स्मैकडाउन फाइट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉन, अली और शॉर्टी की प्रशंसा की।रेंस ने किंग कॉर्बिन के लिए अच्छे शब्द नहीं कहे। द बिग डॉग ने लिखा कि वह पिछले दो सालों से चली आ रही स्मैकडाउन की लुजिंग स्ट्रीक को तोड़ देंगे। इसके साथ है उन्होंने कहा कि हमारे साथ बैरन कॉर्बिन भी है जो आसानी से एलिमिनेट हो सकते हैं। Team #SmackDown has an Olympian ready for a fight, a Monster, among men, an athlete with a message, and #TheBigDog ready to break this 2-year loss streak for The Blue Brand. ...yeah and we have Corbin too🤮. He can get eliminated. #SurvivorSeries https://t.co/CCGJuVb3yF— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 13, 2019अब देखना होगा कि क्या बतौर कप्तान रोमन रेंस अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं