Roman Reigns ने WWE दिग्गज को लेकर तोड़ी चुप्पी, CM Punk के साथ टीम बनाने को लेकर क्या कहा?

WWE दिग्गज रोमन रेंस ने पॉल हेमन को लेकर रखी राय (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने पॉल हेमन को लेकर रखी राय (Photo: WWE.com)

Roman Reigns on Paul Heyman: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बात करते हुए अपने वाइजमैन पॉल हेमन (Paul Heyman) को लेकर बात की है। उन्होंने एक बेहद खास बयान दिया है और साथ ही Survivor Series 2024 का भी जिक्र अपने इंटरव्यू के दौरान किया है। दरअसल, रोमन रेंस Survivor Series 2024 में एक WarGames मैच का हिस्सा हैं जहां उनके साथ जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन हैं। SmackDown के पिछले एपिसोड में सीएम पंक भी उनकी टीम का हिस्सा बन गए थे और पॉल हेमन ने भी वापसी की थी।

Ad

Sports Illustrated के साथ बातचीत के दौरान रोमन रेंस ने कहा कि वह पॉल हेमन को चुने हुए परिवार की तरह मानते हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि सीएम पंक, पॉल हेमन और सैमी ज़ेन बाहरी फिगर हैं। असली ट्राइबल चीफ इस बात पर हैरान थे कि आखिरकार सीएम पंक इस WarGames मैच का हिस्सा कैसे बन गए। ऐसा इसलिए क्योंकि रोमन रेंस का मानना था कि इन तीन को छोड़कर बाकी तो परिवार का ही हिस्सा हैं। रोमन रेंस ने तो बातों बातों में यह पूछ लिया कि आखिरकार सीएम पंक किसके साथ आए हैं। उन्होंने कहा

"मैं बेहद खुशकिस्मत हूं और आशीर्वाद के साथ आभारी हूं कि मैं अपने परिवार के साथ रिंग साझा कर पा रहा हूं। यह बेहद अच्छा है और फिर हमने कुछ लोगों को जोड़ा है, जो अब जुड़ चुके हैं। सीएम पंक, सैमी ज़ेन और पॉल हेमन। यह सब बाहरी फिगर हैं जो बाकियों के मुकाबले बेहद करीब से काम कर रहे हैं। मैं पॉल को चुना हुआ परिवार मानता हूं। सैमी उन लोगों में हैं जिन्होंने धीमे धीमे ही सही लेकिन अपनी जगह बना ली है। उसके बाद पंक हैं जो कि बेहद क्रेजी हैं। यह भला कैसे हो गया। आप किसके साथ हैं? मैं मेहमानों की लिस्ट को देख रहा हूं। रूकिए, आप कैसे अंदर आ गए।"

आप उनका इंटरव्यू यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में 2013 और 2014 में रोमन रेंस-सीएम पंक विरोधी थे

रोमन रेंस ने Survivor Series 2012 के दौरान सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ द शील्ड के मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। जब रोमन शील्ड के मेंबर थे तो उस समय पर उनकी स्टोरी पंक से हुई थी। सीएम पंक के 2014 में WWE छोड़ने से पहले दोनों के बीच में एक मैच 6 जनवरी 2014 को हुए Raw एपिसोड में हुआ था। इसमें रोमन रेंस को जीत मिली थी। यह एक ओल्ड स्कूल एपिसोड था जिसमें कई दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications