CM Punk 5th Member Roman Reigns Team: WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम के पांचवें सदस्य के बारे में जानने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे। सभी को लगा था कि सैथ रॉलिंस शायद उनका साथ देंगे लेकिन आखिर दिग्गज ने असली ट्राइबल चीफ की मदद करने का फैसला कर लिया है। यह और कोई नहीं, बल्कि सीएम पंक (CM Punk) हैं। पॉल हेमन उन्हें अपने साथ लेकर आए हैं।
WWE SmackDown के हालिया शो में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को उनके सामने सरेंडर करने के लिए कहा था। मेन इवेंट में रोमन रेंस और उनके असली ब्लडलाइन ने आकर सोलो के ग्रुप को कंफ्रंट किया। सिकोआ ने बताया कि रोमन को उनके साथ आ जाना चाहिए क्योंकि उनके पास वाइजमैन या पांचवां सदस्य नहीं है।
रोमन रेंस इसका कुछ जवाब दे पाते, इसके पहले पॉल हेमन की चौंकाने वाली वापसी हुई। वो स्टेज एरिया पर आए और फिर उन्होंने रेंस की टीम के पांचवें सदस्य की इंट्रोड्यूस किया। सीएम पंक का थीम सॉन्ग बजा और सभी हैरान रह गए। पंक ने रिंग में एंट्री की और ब्रॉल शुरू हो गया। पंक और असली ब्लडलाइन ने हील रेसलर्स को रिंग के बाहर कर दिया।
बाद में सीएम पंक ने टामा टोंगा और रोमन रेंस ने टांगा लोआ को एक साथ GTS और स्पीयर लगाया। बाद में रोमन और सीएम पंक एक-दूसरे को देखने लगे। एप्रन पर खड़े पॉल हेमन उन्हें साथ देखकर खुश थे और असली ब्लडलाइन के अन्य सदस्य भी वहां आ गए। रोमन को दिग्गज का साथ मिलना काफी अच्छी चीज है। उनकी टीम भी अब मजबूत नज़र आ रही है। WarGames के लिए सीएम पंक के नाम का ऐलान करके वाइजमैन ने हैरान कर दिया। यह हेमन की ओर से मास्टर प्लान था।
WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में किस टीम की होगी जीत?
WWE Survivor Series 2024 का मेंस WarGames मैच एकदम धमाकेदार नज़र आ रहा है। दोनों ही टीमें पूरी हो चुकी हैं। रोमन रेंस का पक्ष पहले थोड़ा कमजोर नज़र आ रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है। रोमन रेंस, सीएम पंक, उसोज़ और सैमी ज़ेन मिलकर WarGames मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब कर सकते हैं। यह मैच बेहतरीन हो सकता है और इसमें असली ब्लडलाइन की जीत फैंस देखना चाहेंगे।