Mens WarGames Match Result Predicted: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में मेंस WarGames मैच पर सभी की नज़र है। रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक का सामना सोलो सिकोआ, टोंगा ब्रदर्स, जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड से देखने को मिलने वाला है। इस मैच के नतीजे को लेकर फैंस के मन में सवाल हैं क्योंकि नया और असली ब्लडलाइन, दोनों ही काफी मजबूत नज़र आ रहे हैं। अब एक दिग्गज ने विजेता चुना है।
Straight Talk with The Boss पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही रेसलिंग दिग्गज ग्रेग गैग्न ने बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच को लेकर बयान दिया और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की। उन्होंने इसी बातचीत के दौरान कहा कि रोमन रेंस की टीम के जीतने के चांस ज्यादा है लेकिन बिजनेस के हिसाब से नए ब्लडलाइन की जीत हो सकती है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए नए ब्लडलाइन को विजेता चुना और कहा,
"मैं कहूंगा कि रोमन रेंस की टीम की जीत होगी लेकिन यह चीज मुझे साफ तौर पर नज़र आती है। इसी वजह से अगर बिजनेस के हिसाब से बेहतर फैसले की बात की जाए, तो मेरे हिसाब से ब्रॉन्सन रीड और उनकी टीम (नए ब्लडलाइन) की जीत होनी चाहिए। यह सिर्फ मेरा मानना है। आप (WWE) लोगों को घर खुश होकर भेजना चाहेंगे या फिर और ज्यादा चीजों की उम्मीद लगाते हुए जाने देना चाहेंगे?"
WWE Survivor Series 2024 से पहले होगा अहम एडवांटेज मैच
WarGames मैच को दो स्टार्स शुरू करते हैं और फिर एक-एक करके दोनों टीमों के स्टार्स की एंट्री होती है। मैच में जिस टीम का सदस्य पहले एंट्री करता है, उसके पास 2-ऑन-1 की स्थिति का फायदा उठाने का जबरदस्त मौका होता है। इसी वजह से WarGames मैच के पहले एडवांटेज मैच देखने को मिलता है। Raw में बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज करके अपनी टीम को विमेंस WarGames मैच में एडवांटेज दिलाया था।
WWE SmackDown में अब मेंस WarGames का एडवांटेज मैच देखने को मिलने वाला है। इसमें असली ब्लडलाइन की ओर से जे उसो और नए ब्लडलाइन की तरफ से जेकब फाटू हिस्सा लेने वाले हैं। जेकब फाटू का यह टीवी पर पहला सिंगल्स मैच होने वाला है। फैंस देखना चाहेंगे कि किस टीम के पास एडवांटेज जाता है।