WWE WrestleMania 41 के लिए रोमन रेंस और द रॉक के संभावित प्रतिद्वंदी का नाम आया सामने? दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

WWE
क्या WWE WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे रोमन रेंस और द रॉक? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns And The Rock Potential Wrestlemania 41 Opponent: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अभी लंबा समय है लेकिन इस इवेंट को लेकर अभी से सुगबुगाहट सामने आने लग गई है। WWE यूनिवर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस मेगा इवेंट में कौन-कौन से मुकाबले हो सकते हैं। दिग्गज जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में दो संंभावित बड़े मुकाबलों के बारे में बता दिया है।

WrestleMania 40 बहुत ही शानदार रहा था। नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट में द रॉक और रोमन रेंस का जलवा देखने को मिला था। पहले दिन सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने रोमन और रॉक का सामना किया था। वहीं दूसरे दिन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी के खिलाफ डिफेंड की थी। इस मुकाबले में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला था।

फैंस WrestleMania 41 में भी रोमन और रॉक की उपस्थिति देखना चाहते होंगे। Wrestling Observer Newsletter के मैल्टज़र ने कहा है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दो संभावित मुकाबले हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि द रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स और रोमन रेंस का मैच सोलो सिकोआ से होने की उम्मीद है। उन्होंने तो इन मुकाबलों पर लगभग मुहर लगा दी है।

वैसे देखा जाए तो मैल्टज़र ने जिन दो मैचों का जिक्र किया है वो पक्के भी हो सकते हैं। WrestleMania 40 के बाद रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में अंतिम बार द रॉक नज़र आए थे। कोडी रोड्स और उनका आमना-सामना हुआ था। द ग्रेट वन ने कहा था कि वो बहुत जल्द कोडी के लिए वापसी करेंगे। यहां से संकेत मिल गए थे कि फ्यूचर में इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा। कुछ रिपोर्ट्स में लगातार कहा जा रहा है कि कोडी और रॉक के बीच WrestleMania 41 में मैच लगभग तय है।

WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने की धमाकेदार एंट्री

हाल ही में हुए SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने सोलो सिकोआ के ऊपर अटैक कर सभी को हैरान कर दिया। इन दोनों की राइवलरी अब आगे शुरू होगी। सिकोआ की नई ब्लडलाइन से भिड़ने के लिए रोमन तैयार नज़र आ रहे हैं। इन दोनों के बीच भी वन-ऑन-वन मुकाबला WrestleMania 41 में हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now