Roman Reigns की 3 बड़ी स्टोरीलाइन जिनका WWE द्वारा बेहतर तरीके से अंत होना चाहिए था

WWE में रोमन रेंस की कुछ स्टोरी बेहद अच्छे अंत के काबिल थीं पर उन्हें ऐसा मौका नहीं मिला (Photos: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस की कुछ स्टोरी खराब तरीके से खत्म हुई (Photos: WWE.com)

Roman Reigns WWE storylines required better endings: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2012) के दौरान मेन रोस्टर डेब्यू किया था। 2014 से वह एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ धमाल मचाया है। वहीं उन्होंने इन सालों में कुछ रेसलर्स के साथ स्टोरी की है, जो इतनी अच्छी नहीं रही हैं और इन्हें निराशाजनक तरीके से खत्म किया गया। इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस की उन 3 बड़ी स्टोरीलाइन के बारे में बताने वाले हैं जिनका WWE द्वारा बेहतर तरीके से अंत होना चाहिए था।

#3 सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच 2024 में स्टोरी WWE बेहतर तरीके से खत्म कर सकती थी

2 जून 2014 को सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा दिया था। इसके बाद वह द अथॉरिटी का हिस्सा बन गए थे। रॉलिंस ने बाद में अगस्त 2014 में रोमन रेंस के साथी और द शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ को जब हरा दिया, तो उसके बाद द बिग डॉग ने द आर्किटेक्ट को हराने का प्रयास किया।

Night of Champions 2014 में यह दोनों आमने-सामने आते लेकिन इवेंट से 48 घंटे पहले रेंस को हर्निया डिटेक्ट हुआ और उन्हें मैच से हटा लिया गया था। वह बाद में तीन महीनों के लिए रिंग से दूर कर दिए गए थे। इसके बाद उनकी स्टोरी को अचानक खत्म कर दिया गया और इसका सही तरह से अंत नहीं हुआ। 2016 में दोनों जरूर फिर स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।

#2 WWE दिग्गज रोमन रेंस और द फीन्ड के बीच में स्टोरीलाइन सही तरह से खत्म नहीं हुई

3 अप्रैल 2020 को WWE रिंग से चार महीने की दूरी बनाने के बाद रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी की। इस दौरान उनका किरदार पहले से अलग हो गया था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में वह ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके विरोधी तथा SummerSlam 2020 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने द फीन्ड के मुकाबले के बाद वापस आए थे।

उन्होंने आते ही दोनों पर हमला कर दिया था। इसके बाद तीनों के बीच एक मैच Payback 2020 में बुक हुआ ,जहां फीन्ड अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के हाथों हार बैठे थे। द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स को इसके बाद चैंपियनशिप के लिए कोई मैच नहीं मिला और स्टोरी अजीब तरीके से खत्म हो गई थी।

#1 फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच WWE Extreme Rules 2021 में मैच विवादित तरीके से खत्म हुआ था

रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच Extreme Rules 2021 में जो मैच बुक हुआ, उसमें एक ट्विस्ट तब आया जब फैंस को यह मालूम पड़ा कि रोमन का मुकाबला फिन के ऑल्टर इगो द डीमन से होगा। इसके बाद फैंस को लगा कि शायद रोमन इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना मैच हार जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ।

Extreme Rules 2021 में फिन ने रोमन को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतिम पलों में स्थिति बदल गई। फिन का ऑल्टर इगो जब कू डी ग्रा देने का प्रयास करने लगा, तो उसी समय रिंग की रोप्स टूट गईं। बैलर नीचे गिर गए और इसके बाद रोमन जीत गए लेकिन कंपनी ने इस स्टोरी को जारी नहीं रखा और अजीब तरह से खत्म कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now