Elimination Chamber 2022 में Roman Reigns बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड, किसी भी WWE Superstar द्वारा तोड़ना होगा नामुमकिन

WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होगा तगड़ा मुकाबला
WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

WWE Elimination Chamber 2022 का आयोजन 19 फरवरी को सऊदी अरब में होगा। इस इवेंट में गोल्डबर्ग (Goldberg) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच को लेकर सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट में रोमन रेंस एक नया रिकॉर्ड कायम कर देंगे। शायद ये रिकॉर्ड फ्यूचर में कोई तोड़ भी नहीं पाएगा।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बनाएंगे नया रिकॉर्ड

WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय किया गया था। कोविड महामारी के कारण रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। अब दो साल बाद पहली बार इन दोनों दिग्गजों के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा।

रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। गोल्डबर्ग भी इससे पहले दो बार यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। गोल्डबर्ग का मुकाबला जब रोमन रेंस करेंगे तो एक अनोखा रिकॉर्ड वो कायम कर लेंगे। इससे पहले जितने भी यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं उन सभी का मुकाबला रोमन रेंस कर चुके हैं। सबसे पहले WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिन बैलर ने जीती थी। तब से लेकर अभी तक जितने भी यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं, सभी का सामना रोमन रेंस ने किया है। गोल्डबर्ग सिर्फ एक ऐसे सुपरस्टार बचे थे जिनके साथ रोमन रेंस का मुकाबला नहीं हुआ था। अब ये भी कुछ दिन बाद हो जाएगा। शायद ऐसा रिकॉर्ड कोई कायम आगे नहीं कर पाएगा। ये बहुत बड़ी उपलब्धि रोमन रेंस हासिल कर लेंगे।

फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को पिछले साल कंपनी ने रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में गोल्डबर्ग भी शामिल है और अब रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला होगा। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। फैंस को इस राइवलरी में काफी मजा आएगा। गोल्डबर्ग अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। रोमन रेंस ने भी कहा कि वो आसानी से अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।

Quick Links