रोमन रेंस(Roman Reigns) इस समय रिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन(King Corbin) की पहले लंबी राइवलरी रही है। रोमन रेंस ने इस बार किंग कॉर्बिन को इंस्टाग्राम पर शानदार जवाब देकर ट्रोल किया है। हालांकि इसकी शुरूआत पहले किंग कॉर्बिन ने की। ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैंरोमन रेंस ने पुराने दुश्मन को किया ट्रोलदरअसल इंस्टाग्राम पर किंग कॉर्बिन ने एक पिक्चर पोस्ट की। बाइकिंग करते हुए उन्होंने ये तस्वीर डाली। इस दौरान किंग कॉर्बिन गिर गए और उन्होंने फिर इस चीज को मजेदार बनाने के लिए इसकी तस्वीर डाल दी। किंग कॉर्बिन ने फिर फैंस से एक मजेदार सवाल भी पूछा। फिर क्या था रोमन रेंस की नजर भी इस पर पड़ गई और उऩ्होंने कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर दिया। View this post on Instagram A post shared by King Corbin (@baroncorbinwwe)WWE टीवी पर इस समय रोमन रेंस हील के रूप में काफी शानदार काम कर रहे हैं। ब्लू ब्रांड के टॉप गॉय वो बने हुए है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंदी का वो बुरा हाल कर रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर सैमी जेन को भी उऩ्होंने कड़ी चेतावनी दी थी।I appreciate the honesty. But it should read like this... *our Tribal Chief, Roman Reigns. https://t.co/VNrwQK7hQo— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 5, 2021रोमन रेंस ने इस बार सोशल मीडिया पर किंग कॉर्बिन को टारगेट किया। रोमन रेंस ने शानदार अंदाज में जवाब देकर उन्हें ट्रोल किया। आपको पता होगा कि रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की ब्लू ब्रांड में काफी लंबी राइवलरी हुई थी। किंग कॉर्बिन ने इस दौरान रोमन रेंस को हराया भी था। काफी मजेदार इनकी स्टोरीलाइऩ हुई थी। ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे फिलहाल रोमन रेंस का करियर काफी ऊपर चल रहा है। पिछले साल वापसी के बाद से उऩ्होंने हील टर्न लिया और इसके बाद अभी तक उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन भी शानदार चल रहा है। इस साल भी WWE के पास उनके लिए काफी बड़े प्लान हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन भी है। पॉल हेमन पीछे से उनके साथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस का माइक स्किल भी इस समय शानदार हो गया है। हर मुकाबले में वो काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। और इसका पूरा क्रेडिट पॉल हेमन को जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।